11.4 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

'आप जैसी महिला…', रेखा ने जब बहती नदी से की थी ऐश्वर्या राय बच्चन की तुलना, लेटर में किया था आराध्या का जिक्र

Must read


मुंबई. रेखा इंडस्ट्री की ऐसी अदाकारा रही हैं, जिनका चार्म अब भी बना हुआ है. वह 70 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती के आगे यंग एक्ट्रेसेज भी फेल हैं. ठीक इसी तरह ऐश्वर्या राय बच्चन के चार्म के आगे आज की यंग एक्ट्रेस फेल हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज ने अपने लंबे करियर में न सिर्फ अमिट छाप छोड़ी बल्कि इंडस्ट्री के लोगों के साथ एक खास बॉन्ड भी बनाया है. रेखा और ऐश्वर्या का बॉन्ड भी कुछ ऐसा ही रहा है. जब 2014 में ऐश्वर्या ने इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे किए थे, तब रेखा ने पत्र उनके नाम लिखा था.

रेखा ने ऐश्वर्या राय बच्चन को लिखे पर में कहा था, “आप जैसी महिला जो अपनी आत्मा के साथ सामंजस्य बैठाती है, वह बहती नदी की तरह है, जो कभी स्थिर नहीं होती. वह बिना किसी दिखावे के जहां जाना चाहती है, जाती है और अपनी मंजिल पर खुद और सिर्फ खुद के लिए तैयार होकर पहुंचती है.”

43 साल में इस वजह से नहीं बन पाई अमिताभ-रेखा की जोड़ी, एक्ट्रेस ने बताया रियल कारण, 1981 में साथ की आखिरी फिल्म

रेखा ने आगे लिखा कि लोग अक्सर अपने काम और बातों को भूल जाते हैं, लेकिन वे कभी नहीं भूलते कि किसी ने उन्हें कैसा महसूस कराया. ऐश्वर्या के साहस पर प्रकाश डालते हुए रेखा ने लिखा,” आपमें साहस का सबसे महत्वपूर्ण गुण है.” रेखा का मानना ​​​​था कि साहस के बिना, कोई भी व्यक्ति लगातार किसी अन्य गुण का अभ्यास नहीं कर पाएगा. दिग्गज अभिनेत्री ने आगे कहा कि ऐश्वर्या की इंटरनल स्ट्रेंग्थ और प्योर एनर्जी बहुत ही इम्पैक्टफुल है.

ऐश्वर्या राय बच्चन को इंटेलीजेंट मानती हैं रेखा

रेखा ने ऐश्वर्या राय बच्चन की इंटेलिजेंस की भी सराहना की. उन्होंने कहा, “आपने जो सबसे बुद्धिमानी का काम किया वह कृतज्ञता के साथ ‘वर्तमान’ में मौजूद रहना था. आपने उन चीजों को करने का प्रयास किया जो आपको पसंद थीं और फिर उन्हें इतनी अच्छी तरह से किया कि लोग आपसे नज़रें नहीं हटा पाते! आप अपने आप में ही काफी हैं, आपको किसी को कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं है.”

जिदंगी भर निभाएंगी आराध्या की मां का किरदार

रेखा ने ऐश्वर्या की तुलना फीनिक्स से की और कहा कि उन्हें उस शांत चांद-चेहरे वाली लड़की पर सच में गर्व है, जिसने पहली बार उसे देखते ही उनकी सांसें रोक दीं. रेखा ने लिखा, “आपने हमेशा अपने द्वारा दिए गए सभी किरदारों में बेस्ट से भी बेहतर दिया, लेकिन आपका सबसे प्रिय किरदार मां का है. आराध्या ने आपको पूरी जिंदगी के लिए ‘अम्मा’ का किरदार दे दिया. प्यार करते रहे और जादू बिखेरते रहें.”

Tags: Aishwarya rai bachchan, Special Project



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article