नई दिल्ली. रणवीर शौरी अक्सर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते रहते हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में दूसरे रनर-अप रहे एक्टर शो में खाने को लेकर चर्चाओं में रहे. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से बाहर आने के बाद उन्होंने सालों पहले लगे उन आरोपों पर बात की, जो कभी उनपर लगाए गए थे. उन्होंने साफ तौर पर इसे साजिश बताया और कहा उनके खिलाफ झूठी कहानियां गढ़ी गईं और ये सब महेश भट्ट ने उन्हें बदमान करने के लिए किया.
रणवीर शौरी अपनी बात को कड़े लहजे में कहने के लिए जाने जाते हैं. पूजा भट्ट के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में रणवीर कई बार बात कर चुके हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में फिर बात की. उन्होंने महेश भट्ट और पूजा भट्ट के साथ अपने मतभेदों के बारे में बताया और आरोप लगाया किमहेश भट्ट ने उन्हें हमेशा परेशान किया है.
रणवीर शौरी ने पूजा भट्ट के द्वारा लगाए आरोपों का किया खंडन
रणवीर शौरी ने साल 2000 में पूजा भट्ट को डेट किया था. डेटिंग शुरू करने और साथ रहने से पहले रणवीर और पूजा अच्छे दोस्त थे. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और बाद में बदसूरत ब्रेक-अप के साथ ये रिश्ता हो गया. पूजा भट्ट ने दावा किया था कि रणवीर ने उनके साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया था. हालांकि, अब एक्टर ने इन सारे आरोपों का खंडन किया है.
रणवीर शौरी के खिलाफ हुई साजिश
एक्टर ने बातचीत में कहा, ‘जिस समय हमारे बीच झगड़ा हुआ, मुझे लगा कि मेरे मन में उनके लिए जो सम्मान था, उन्होंने उसका दुरुपयोग चालाकी से किया गया. जब लड़ाई हुई तो उन्होंने मेरे पिता से कहा, ‘ठीक है, बच्चों के बीच जो भी झगड़ा हुआ, हम मामले को यहीं शांत कर देंगे.’ अगले दिन, उन्होंने मेरे बारे में पूरी तरह झूठ छापना शुरू कर दिया, मेरे खिलाफ मीडिया में झूठी कहानियां रचीं. मुझे एक शराबी दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति के रूप में दिखाया गया, जो सब सिर्फ और सिर्फ झूठ है.’
पूजा भट्ट के भाई ने किया था हमला?
यह पूछे जाने पर कि क्या लड़ाई सिर्फ उनके और पूजा के बीच थी, रणवीर ने कड़े लहजे में कहा, ‘उसका भाई ही था, जिसने मुझ पर हमला किया था. वह (महेश भट्ट) इन लोगों से कह सकते थे कि इस तरह बात न करें… ये सभी 25 साल पुरानी कहानियां हैं और मैं अब इनमें नहीं पड़ना चाहता’.
पूजा भट्ट ने लगाए थे रणवीर पर ये आरोप
आपको बता दें कि पूजा भट्ट ने कथित तौर पर दावा किया था कि रणवीर नशे में होने पर ‘हिंसक’ हो जाते थे और उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार करते थे. इससे पहले बिग बॉस में रणवीर शौरी ने पूजा भट्ट के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए इसे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा स्कैंडल बताया था. पूजा से ब्रेकअप के बाद रणवीर शौरी ने बाद में एक्ट्रेस और डायरेक्टर कोंकणा सेन शर्मा से शादी की और दोनों ने 2011 में बेटे हारून का स्वागत किया. हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और साल 2015 में दोनों अलग हो गए. वहीं, पूजा भट्ट ने 2013 में मनीष मखीजा के साथ शादी की थी, लेकिन एक साल बाद दोनों अलग हो गए.
Tags: Mahesh bhatt, Pooja bhatt, Ranvir Shorey
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 15:37 IST