0.6 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

आनन-फानन में मुकेश खन्ना से मिले रणवीर सिंह, 'शक्तिमान' को लेकर की मुलाकात?

Must read


नई दिल्ली. रणवीर सिंह इन दिनों कई वजहों से खबरों हैं. एक तरफ जहां वह अपनी लविंग वाइफ दीपिका पादुकोण संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. वहीं बीते दिन उनके ब्रेकअप रूमर्ड की खबरों ने उनके फैंस को परेशान कर रखा था. हालांकि अब रणवीर अपने काम को लेकर खबरों में हैं. कहा जा रहा है कि अधर में लटकी फिल्म शक्तिमान के लिए उन्होंने एक्टर मुकेश खन्ना से मुलाकात की.

इन्हीं सब के बीच रणवीर को कांदिवली ईस्ट, सत्यम हाउसिंग सोसाइटी में देखा गया. जहां उन्होंने मुकेश खन्ना से मुलाकात की. अब सामने आए रणवीर के इस वीडियो से कयास लगाए जा रहे हैं कि रणवीर मुकेश खन्ना से पर्सनली मिलकर सारे गिले सिकवे दूर करने की कोशिश की.

पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि वह 90 के दशक के हिट शो शक्तिमान पर बनने वाली फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल करेंगे. हालांकि उनकी कास्टिंग पर एक्टर मुकेश खन्ना ने एतराज जताते हुए फिल्म मेकर्स से नाराज हो गए थे. उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था और बताया था कि ये खबरें झूठी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ‘शक्तिमान’ को मेकर्स भारी-भरकम VFX के जरिए बनाएंगे. इसका बजट करीब 300 से 350 करोड़ रुपये हैं. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आईं.

बता दें कि 90 के दौर में मुकेश खन्ना उर्फ ‘शक्तिमान’ बच्चों के सुपरहीरो हुआ करते थे. उस वक्त टीवी पर आने वाला यह शो टीआरपी की रेस में भी आगे था. जब भी कोई मुसीबत में होता, तो लाल कपडे़ पहने और हवा में घूमते हुए शक्तिमान लोगों की मदद के लिए पहुंच जाता. इसी शो में मुकेश खन्ना ने ‘गंगाधर’ का भी कैरेक्टर प्ले किया था. दोनों ही रूप में मुकेश खन्ना की पॉपुलैरिटी जबरदस्त रही. इतनी ज्यादा कि आज तक लोग उन्हें इस रोल के लिए याद करते हैं.

FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 17:35 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article