16 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

डेब्यू से मचाया तहलका, किसिंग सीन देते ही सेट पर खूब हुआ था बवाल, विलेन बना तो लोगों ने पकड़ लिया था सिर

Must read


Last Updated:


रणवीर सिंह ने ‘बैंड बाजा बारात’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद तो उन्हें ऐसी पहचान मिली कि उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी के किर…और पढ़ें

हर रोल से मचाया तहलका

हाइलाइट्स

  • रणवीर सिंह ने अपने करियर में कई हिट दी है.
  • रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी सारी पोस्ट डिलीट कर दी हैं.
  • रणवीर सिंह ने विलेन बनकर इतिहास रच दिया था.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में हर तरह के रोल से फैंस को चौंकाने वाले रणवीर सिंह का जन्म आज ही के दिन यानी 6 जुलाई 1985 को हुआ था. अपने सिने करियर की शुरुआत उन्होंने अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’से की थी. लेकिन खिलजी का किरदार निभाने के बाद तो वह इंडस्ट्री पर राज करने लगे थे.

रणवीर सिहं में एक्टिंग में वो करके दिखाया था कि लोगों को लगने लगा था कि वह काम के लिए पागलपन कि किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने भंसाली की फिल्म में एक ऐसा किरदार निभाया जो हीरो न होकर भी अमर हो गया. अपने इस सफर में उन्होंने अभिनय के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक रूप से भी खुद को ढाला था.रणवीर ने अपनी बिंदास शख्सियत और दमदार अभिनय से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया . इंडियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद रणवीर ने विज्ञापन की दुनिया में कदम रखा, लेकिन उनका सपना हमेशा सिनेमा में आने का था.

‘शुक्रगुजार हूं इस रास्ते पर आया’, रामायणम् का फर्स्ट लुक देख सनी देओल का आया रिएक्शन, फिल्म में रणबीर बने हैं श्रीराम

डेब्यू करते ही मचाया था तहलका

साल 2010 में यशराज फिल्म्स की ‘बैंड बाजा बारात’ से डेब्यू करते ही उन्होंने फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड जीता. ‘लुटेरा’ में उनके चोर, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में जिद्दी आशिक, ‘बाजीराव मस्तानी’ में योद्धा बाजीराव और ‘पद्मावत’ में क्रूर अलाउद्दीन खिलजी जैसे किरदारों ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को पर्दे पर पेश किया, संजय लीला भंसाली के साथ उनकी जोड़ी ने हर बार पर्दे पर जादू बिखेरा. उनकी हालिया चर्चा ‘धुरंधर’ को लेकर है, जो एक स्पाई थ्रिलर है और उनके जन्मदिन पर इसका टीजर रिलीज होने की उम्मीद है.

2013 में किसिंग सीन से मचा बवाल

साल 2013 में रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण संग काम किया था. इस फिल्म में एक किसिंग सीन भी रखा गया था जो काफी चर्चा में रहा था. इस सीन के दौरान उन्हें अलर्ट करने के लिए नीचे से पत्थर फेंका गया था. रणवीर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि इस सीन के दौरान करते हुए इतने खो गए थे कि उन्हें किस ही करते रह गए थे. पत्थर कब फेंका गया उन्हें पता ही नहीं चला. हालांकि देखकर भंसाली भी हैरान थे. वह समझ गए थे कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. इस राज का खुलासा रणवीर से पहले खुद भंसाली भी अपने एक इंटरव्यू में किया था. लेकिन इस सीन के दौरान सेट पर खूब बवाल मचा था.

बता दें कि इस फिल्म में दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.इसके बाद दोनों ने साल 2018 में शादी रचाई थी. अपने काम की वजह से ही उन्हें वर्सेटाइल एक्टर कहा जाता है. बॉलीवुड के टॉप स्टार में से एक रणवीर को ‘गली बॉय’ और ’83’ जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है.

homeentertainment

डेब्यू से मचाया तहलका, किसिंग सीन देते ही सेट पर खूब हुआ था बवाल



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article