-5.8 C
Munich
Monday, January 13, 2025

बनना चाहती थीं पत्रकार, बन गईं एक्ट्रेस, राज बब्बर के बेटे संग जुड़ा नाम, पूजा बेदी के भाई से गुपचुप की थी शादी

Must read



नई दिल्ली. कई सितारे फिल्मों में कुछ कर दिखाने का सपना लिए मुंबई आते हैं, वहीं कुछ कि किस्मत उन्हें मायानगरी की ओर खींच लाती है. चकाचौंध भरी इस इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने किस्मत से फिल्मों का रुख किया और फिर वो हमेशा के लिए यहीं के होकर रह गए. ऐसा ही एक नाम एक्ट्रेस मिनीषा लांबा का है. आज भले ही वो गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गई हैं, लेकिन एक वक्त पर उन्होंने अपनी मासूमियत का सबको दीवाना बना लिया था.

साल 2005 में फिल्म ‘यहां’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मिनीषा लांबा असल में कभी एक्टिंग की दुनिया में आना ही नहीं चाहती थीं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरंडा हाउस कॉलेज से पढ़ाई की थी और कॉलेज के बाद वो पत्रकारिता में करियर बनाना चाहती थीं. लेकिन पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग में उनकी दिलचस्पी बढ़ने लगी और उन्होंने कई नामी ब्रांड्स के लिए एड फिल्म शूट किए. एलजी, सोनी, कैडबरी, हाजमोला और एयरटेल जैसे ब्रांड्स के लिए एड कर चुकीं एक्ट्रेस ने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई.

कॉलेज से ही शुरू कर दी थी एक्टिंग
मिनीषा लांबा कॉलेज में ही थीं जब उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘यहां’ की शूटिंग शुरू कर दी थी. शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अपने अभिनय से एक्ट्रेस दर्शकों और फिल्ममेकर्स पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रही थीं. उसके बाद वो कॉर्परेट, रॉकी, एंथनी कौन है, बचना-ए-हसीनों, दस कहानियां जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article