5.3 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

'मुझे जाह्नवी में श्रीदेवी नहीं नजर आती', RGV को पसंद नहीं 'चांदनी' की बेटी, नहीं करना चाहते साथ काम

Must read



नई दिल्ली. श्रीदेवी बॉलीवुड की वो हसीन अदाकारा, जिन्होंने साउथ के भी दिग्गजों के साथ काम किया और वहां भी मेकर्स की पहली पसंद बनी रहीं. बॉलीवुड में ऐसे कई फिल्ममेकर हैं, जो आज उनके दुनिया से जाने के बाद भी उनकी एक्टिंग का तारीफ करते नहीं थकते. फैंस उनकी फिल्मों को काफी पसंद करते हैं. ‘चांदनी’, ‘प्रेमरोग’, ‘जुदाई’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘कुछ सच्चा कुछ झूठा’, ‘आर्मी’ जैसी कई फिल्में हैं, जिनको देखकर आज भी फैंस उनकी यादों में खो जाते हैं. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की तुलना अक्सर उनसे की जाती है. हाल ही में एक नामी फिल्ममेकर ने कहा दिया कि लोग भले इस बात को कहते हैं, लेकिन उन्हें अभी तक जाह्नवी कपूर में अभी तक अपनी मां जैसी बात नजर नहीं आई. साथ ही उन्होंने साफ कहा कि वो जान्हवी के साथ काम नहीं करना चाहते.

ये कोई और नहीं बल्कि ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘कंपनी’ और ‘भूत’ जैसी शानदार फिल्मों के पहचाने जाने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा हैं. RGV अपने बेबाक अंदाज और तीखे बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने अपने चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी के लिए अपने प्यार और सम्मान जाहिर किया. वहीं, उनकी बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पर अपनी राय साझा की.

जूनियर एनटीआर की बात को बताया ‘श्रीदेवी का हैंगओवर’
जाह्नवी कपूर के ‘देवरा’ को-स्टार जूनियर एनटीआर ने खुले तौर पर कहा कि फिल्म के फोटोशूट के दौरान एक फ्रेम में उन्हें लगा कि जाह्नवी अपनी मां की हूबहू कॉपी हैं. हालांकि, आरजीवी ने ऐसी किसी भी तुलना को खारिज करते हुए इसे ‘श्रीदेवी का हैंगओवर’ बता दिया.

‘मुझे मां पसंद थी, बेटी नहीं’
उन्होंने श्रीदेवी की अदाकारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘चाहे ‘पदाहरेल्ला वयसु’ हो या ‘वसंत कोकिला’, उनकी परफॉर्मेंस ने मुझे दर्शक बनाए रखा, मैं एक फिल्ममेकर हूं ये भूल गया’. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे जाह्नवी कपूर के साथ काम करेंगे? तो उन्होंने कहा, ‘मुझे मां पसंद थी, बेटी नहीं’. हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि वे बात किसी बुरी भावना से नहीं कह रहे. उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर में कई ऐसे बड़े सितारे रहे, जिनसे मेरा कनेक्शन नहीं बना, इसलिए जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म करने का कोई इरादा नहीं है’.

राम गोपाल वर्मा और जाह्नवी कपूर के पास कौन से हैं नए प्रोजेक्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम गोपाल वर्मा अपने ‘सत्या’ स्टार मनोज बाजपेयी के साथ एक फिल्म के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. वहीं. दूसरी तरफ, जाह्नवी कपूर, जिन्हें हाल ही में ‘देवरा’ में देखा गया था, अब जल्द ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्मों के साथ लोगों के धड़कनों को बढ़ाने वाली हैं.

Tags: Janhvi Kapoor, Ram Gopal Varma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article