8.8 C
Munich
Friday, April 18, 2025

Peddi का टीजर Out, हाथ में बीड़ी और नाक में नथ पहने दिखे राम चरण, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Must read


Last Updated:

राम नवमी के अवसर पर राम चरण अस्टारर ‘पेड्डी’ का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें उनका नया लुक देखने को मिला. टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है.

हाइलाइट्स

  • पेड्डी का टीजर 6 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर रिलीज किया गया
  • पेड्डी राम चरण की 16वीं फिल्म है
  • ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी

नई दिल्लीः राम नवमी के अवसर पर, पेड्डी के निर्माताओं ने पेड्डी फर्स्ट शॉट नामक एक हाई इफेक्ट वाला टीजर जारी किया, जिसमें प्रशंसकों को राम चरण के एक नए अवतार की झलक देखने को मिली. सभी साउथ इंडियन स्टेट्स की अफनी भाषाओं और हिंदी में रिलीज किए गए एक मिनट के टीजर ने यह भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि फिल्म कब रिलीज हो रही है. ये जानकर अभिनेता के फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है जो बेसब्री से अपने पसंदीदा स्टार की फिल्म का आरआरआर के बाद से ही इंतजार कर रहे हैं.

पेड्डी के टीजर की शुरुआत में राम चरण धूल भरे मैदान पर चलते हुए दिखाई देते हैं, जबकि भीड़ जयकारे लगाती है. वो एक बीड़ी जलाते हैं और एक पावरफुल डायलॉग बोलते हैं, ‘मेरे पास जीने के लिए केवल एक ही जीवन है, और मैं इसका भरपूर आनंद लेना चाहता हूं.’ हालांकि टीजर में कहानी का अधिकांश हिस्सा छिपा हुआ है. अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म ‘पेड्डी’ के टीजर में राम चरण फुल एक्शन अवतार में दिखाई देते हैं और हम ये भी कह सकते हैं कि वे इस फिल्म में शायद कभी न देखे गए लुक में नजर आ रहे हैं. मुंह में जलती बीड़ी, आंखों में तेज, चेहरे पर तीखे तेवर और नाक में नथ पहने सुपरस्टार का सबसे हटकर लुक देखने को मिला है. वे हाथ में बल्ला लिए क्रिकेट खेलते भी दिखाई देते हैं.

बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित, पेड्डी – जिसे अस्थायी रूप से RC 16 शीर्षक दिया गया था और अभिनेता की 16वीं फिल्म है. इस फिल्म में जान्हवी कपूर, शिवा राजकुमार, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस प्रोजेक्ट का निर्माण वेंकट सतीश किलारू कर रहे हैं और इसे सुकुमार राइटिंग्स के सहयोग से माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पेड्डी’ के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि ये 2025 में नहीं बल्कि अगले साल 2026 में 27 मार्च 2को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी.

दिलचस्प बात ये भी है कि 27 मार्च को ही अभिनेता का जन्मदिन भी होता है और तभी ये सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म का ऑस्कर विजेता एआर रहमान संगीत तैयार कर रहे हैं और आर रत्नवेलु सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं. शूटिंग पिछले साल हैदराबाद में शुरू हुई थी और अभी चल रही है.

homeentertainment

Peddi का टीजर Out, हाथ में बीड़ी और नाक में नथ पहने दिखे राम चरण



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article