Last Updated:
राम नवमी के अवसर पर राम चरण अस्टारर ‘पेड्डी’ का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें उनका नया लुक देखने को मिला. टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है.
हाइलाइट्स
- पेड्डी का टीजर 6 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर रिलीज किया गया
- पेड्डी राम चरण की 16वीं फिल्म है
- ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी
नई दिल्लीः राम नवमी के अवसर पर, पेड्डी के निर्माताओं ने पेड्डी फर्स्ट शॉट नामक एक हाई इफेक्ट वाला टीजर जारी किया, जिसमें प्रशंसकों को राम चरण के एक नए अवतार की झलक देखने को मिली. सभी साउथ इंडियन स्टेट्स की अफनी भाषाओं और हिंदी में रिलीज किए गए एक मिनट के टीजर ने यह भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि फिल्म कब रिलीज हो रही है. ये जानकर अभिनेता के फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है जो बेसब्री से अपने पसंदीदा स्टार की फिल्म का आरआरआर के बाद से ही इंतजार कर रहे हैं.
बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित, पेड्डी – जिसे अस्थायी रूप से RC 16 शीर्षक दिया गया था और अभिनेता की 16वीं फिल्म है. इस फिल्म में जान्हवी कपूर, शिवा राजकुमार, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस प्रोजेक्ट का निर्माण वेंकट सतीश किलारू कर रहे हैं और इसे सुकुमार राइटिंग्स के सहयोग से माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पेड्डी’ के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि ये 2025 में नहीं बल्कि अगले साल 2026 में 27 मार्च 2को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी.
दिलचस्प बात ये भी है कि 27 मार्च को ही अभिनेता का जन्मदिन भी होता है और तभी ये सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म का ऑस्कर विजेता एआर रहमान संगीत तैयार कर रहे हैं और आर रत्नवेलु सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं. शूटिंग पिछले साल हैदराबाद में शुरू हुई थी और अभी चल रही है.