Last Updated:
राज कपूर इडंस्ट्री में जिस तरह सिनेमा लेकर आए थे, शायद ही उतनी हिम्मत उस दौर में कोई और निर्देशक कर पाता था. साल 1978 में तो वह एक ऐसी फिल्म लेकर आए, जिसे देखकर लोग दंग रह गए थे. फिल्म के एक गाने में जीनत अमान …और पढ़ें
1 रोल से मचा दिया था तहलका
हाइलाइट्स
- शशि कपूर का ये गाना कल्ट साबित हुआ था.
- शशि कपूर की इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था.
- शशि कपूर ने इस फिल्म में रोमांटिक अंदाज से इतिहास रच दिया था.
राज कपूर के निर्देशन में बनी उस फिल्म का नाम है ‘सत्यम शिवम सुंदरम’. जब इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, तो इसे लेकर खूब विवाद हुआ था. फिल्म में जीनत अमान का रूपा का किरदार देख लोगों के होश उड़ गए थे. फिल्म में सुहागरात पर फिल्माया गया 1 गाना तो बहुत अश्लीलता के साथ पेश किया गया था. लेकिन इस गाने को काफी पसंद भी किया गया था. ये ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.
गाने में भर-भर कर दिए थे बोल्ड सीन


‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में तो उन्होंने ‘रूपा’ का किरदार निभाकर इतिहास ही रच दिया था.
बता दें कि फिल्म में शशि कपूर और जीनत अमान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. जीनत अमान की जोड़ी फिल्म कर्बानी में विनोद खन्ना के साथ भी काफी पसंद की गई थी. लेकिन इस गाने में जीनत ने तो अपने लुक से धमाल ही मचाया दिया था, साथ ही शशि कपूर दुल्हे के रूप में काफी खूबसूरत लगे थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. आज भी इस फिल्म के किस्से सुने जाते हैं.