Last Updated:
हिंदी फिल्मों में गानों के काफी मायने होते हैं. गानों पर खूब खर्चा भी किया जाता है और काफी मेहनत भी की जाती है. ऐसा ही एक गाना था राज कपूर की कल्ट फिल्म का जिसे देखने के बाद ऑडियंस ने आंखें मींच ली थी.
हाइलाइट्स
- राज कपूर की फिल्म का एक गाना
- वो फिल्म जो 4 घंटे से भी लंबी थी
- इसमें एक्ट्रेस ने खूब जलवे दिखाए थे
दरअसल हम बात कर रहे हैं राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर की. जिसे आजतक याद किया जाता है. इसके गाने तो वैसे सभी हिट हुए थे लेकिन एक दर्दभरा रोमांटिक गाना भी था. जिसमें राज कपूर के साथ एक फेमस एक्ट्रेस नजर आती हैं. जिनका साड़ी में बोल्ड अंदाज देखने को मिला था. इस गाने का नाम ‘अंग लगा जा’ है.
राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में अंग लगा जा गाना भी था. जिसमें एक्ट्रेस पद्मिनी नजर आती हैं. पद्मिनी ने हिंदी के अलावा साउथ की फिल्मों में काफी काम किया है. इस गाने को आशा भोसले ने गाया था, जिसके लिरिक्स हसरत जयपुरी ने लिखे थे. जबकि म्यूजिक डायरेक्टर शंकर-जयकिशन थे.
एक्ट्रेस का दिखा बोल्ड अंदाज
अंग लगा जा गाने के बोल की तरह विजुअल भी हैं. जहां एक्ट्रेस पद्मिनी बिना ब्लाउज वाली साड़ी में नजर आती हैं. वह कभी खटिया पर लंबी लंबी सांसें भरती दिखती हैं तो सनसनी हवाओं और बारिश के बीच गाना गुनगुनाती दिखती हैं. गाने में पद्मिनी के अलावा राज कपूर भी नजर आते हैं.
पद्मिनी ने हिंदी से ज्यादा तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में काम किया. वह रशियन फिल्म में भी काम कर चुकी थीं. उनकी दो बहने भी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. पद्मिनी अब इस दुनिया में नहीं हैं. 73 साल की उम्र में उनका चेन्नई में निधन हुआ था. बता दें पद्मिनी ने हिंदी में परदेसी, कैदी, पायल, शिव भक्त, बिंदिया से लेकर औरत जैसी फिल्मों में काम किया था.
मेरा नाम जोकर थी फ्लॉप
राज कपूर की पसंदीदा फिल्मों में से एक ये भी थी. जोकि 4 घंटे 15 मिनट लंबी थी. ये साल 1970 में रिलीज हुई जोकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी. लेकिन समय के साथ साथ ये कल्ट क्लासिक बन गई. जिसे समीक्षकों ने खूब सराहा था.


न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें