नई दिल्ली. 14 दिसंबर को हिंदी सिनेमा को एक नई दिशा देने वाले शोमैन राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी थी. राज कपूर के परिवार ने उनके जन्मदिन को धूम-धाम से मनाया. दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर के 100वें जन्मदिन पर कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की. इस खास मौके पर कपूर खानदान के एक बेटे ने खुलासा किया कि वो अपने परिवार और उनकी विरासत से कई साल तक भागते थे. ये और कोई नहीं बल्कि शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया के सबसे नामी परिवार से होने के बावजूद अपनी अलग राह चुनी.
ईटाइम्स के साथ बात करते हुए आदित्य राज कपूर ने राज कपूर को याद किया. वो कहते हैं, ‘वाह, राज साहब – एक सिनेमा के कवि जिन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म और रोमांस को देखने का नजरिया बदल दिया. आज की फिल्मों की कहानी, एडिटिंग और निर्देशन में बहुत कुछ उन्हीं की विरासत का हिस्सा है. फिल्मों में जिन्होंने भी अंधेरे से परे सपने देखने की हिम्मत की, इसमें श्री राज कपूर का योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा.’
बांधे राज कपूर की तारीफों के पुल
राज कपूर के साथ बिताए समय के बारे में शम्मी कपूर के बेटे कहते हैं, ‘मैंने कुछ साल आरके स्टूडियोज में रणधीर कपूर और राज साहब के साथ बिताए थे. आज भी, स्टीवन स्पीलबर्ग की भी तुलना राज कपूर के साथ नहीं की जा सकती है. उस समय, हम खुद समय को खोज रहे थे. आज, कंप्यूटर तकनीक जैसी प्रगति के साथ चीजें अलग हैं’.
साधारण को बना देते थे असाधारण
वो आगे कहते हैं, ‘राज साहब बारीकियों को लेकर काफी सख्त थे. वे साधारण में सुंदरता खोजते थे और साधारण से साधारण चीज को भी असाधारण बना देते थे. उनकी कहानी कहने का अटूट जुनून, संगीत और सिनेमैटोग्राफी के साथ मिलकर पर्दे पर जादू बिखेरता था’.
शम्मी कपूर के बेटे ने परिवार की विरासत से बनाई दूरी
आदित्य राज कपूर आगे बताते हैं, ‘मैं कई साल तक परिवार से दूर रहा. मैं राज अंकल और उनके बेटे रणधीर कपूर से दूर भागता था, लेकिन मेरे पास अपनी वजह थी कि मैंने परिवार की विरासत से हटकर अपनी अलग राह चुनी. राज अंकल ने सिनेमा के साथ किए जाने वाले सभी प्रयोग कर डाले थे, मैं और क्या ही नया करता.’
Tags: Raj kapoor, Randhir kapoor
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 07:49 IST