मुंबई. दिवाली का त्यौहार आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया. सेलेब्स ने दिवाली की कई सारी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं. आलिया भट्ट ने अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाली एक दिवाली पोस्ट की. इस दिवाली पोस्ट ने फैंस को खुश कर दिया. ये तस्वीरें दीयों की रोशनी और परिवार के साथ बिताए पलों से भरी हुई हैं. राहा की आरती के दौरान पिता रणबीर की गोद में बैठने और क्यूट अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया.
आलिया भट्ट ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “रोशनी, प्यार और अनमोल पल. हैप्पी दिवाली.” आलिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनकी सास नीतू कपूर भी हैं, जो पूजा करते दिख रही हैं. वहीं, एक तस्वीर में वह बहन शाहीन भट्ट के साथ भी फोटो के लिए पोज देते हुए नजर आईं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ उनकी बेटी राहा कपूर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)
आलिया भट्ट की दिवाली पूजा में शामिल हुईं सोनी राजदान-शाहीन भट्ट
पोस्ट की पहली तस्वीरें आलिया, रणबीर और राहा की एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर से जिसमें उन्हें गोल्डन आउटफिट में देख सकते हैं. इस तस्वीर में राहा को पेरेंट्स रणबीर-आलिया की मदद से आरती की थाली पकड़े हुए देखा जा सकता है. जबकि तीसरी तस्वीर में आलिया अपनी मां सोनी राजदान को गले लगाते हुए नजर आईं.
आलिया भट्ट का दिवाली लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)
आलिया भट्ट ने अपना दिवाली लुक फ्लॉन्ट किया
चौथी तस्वीर में आलिया और रणबीर के साथ राहा और रणबीर की मां नीतू कपूर भी हैं. एक फ्रेम में कपूर फैमिली की तीन जनरेशन दिख रही हैं. इसके बाद वाली तस्वीर में आलिया सोलो पोज देते दिखीं. उन्होंने एक बैक साइड से क्लोज फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने बालों में लगे गेंदे के फूलों फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. आखिरी इमेज में एक रंगोली है.
Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 12:43 IST