Last Updated:
मुंबई के हाईप्रोफाइल इलाके बांद्रा में हुई इस वारदात के बाद से फैंस ही नहीं सेलेब्स भी परेशान हैं. जिस इलाके में करीना कपूर खान और सैफ अली खान रहते हैं. वहां इंडस्ट्री के कई सेलेब्स रहते हैं. सोशल मीडिया पर सुबह से ये केस…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रात 2 बजे सैफ के घर घुसा चोर.
- सैफ पर धारदार हथियार से हमला.
- पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार.
नई दिल्ली. सैफ अली खान आज सुबह से सुर्खियों में हैं. सुबह-सुबह आंख खुलते ही लोगों के ये खबर मिली कि एक्टर के बांद्रा स्थित घर पर देर रात चोरी के इरादे से शख्स घुसा. एक्टर ने उसे पकड़ना चाहा तो खुद को बचाने के लिए उसने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया. आरोपी ने एक-दो नहीं बल्कि 6 वार स्टार पर किए. घटना के बाद सैफ ने शोर मचाया हालांकि आरोपी नौ-दो ग्यारह हो गया. घटना के बाद घायल सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सर्जरी के बाद उन्होंने आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक्टर के बाथ, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गहरे जख्म हैं. लेकिन कुछ सवाल हैं, जो लोगों के मन में हैं.
सैफ अली खान पर हुए हमले में डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम का बयान आया है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी कहां से सैफ के घर में घुसा और कहां से फरार हुआ. पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी की पहचान कर ली गई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है. डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर में घुसा था. एक आरोपी की पहचान कर ली गई है. अब पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी है. एक आरोपी फरार है, उसकी भी तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी सीढ़ियों के रास्ते घर में घुसा था और वहीं से फरार हो गया. एक ही आरोपी है, उसकी मूवमेंट अपार्टमेंट में घटना के वक्त देखी गई है.
पहला सवाल
हाई सिक्योरिटी घर में चोर की एंट्री कैसे हुई?
दरअसल, बताया जा रहा है कि सैफ के घर तक पहुंचने के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी से होकर गुजरना पड़ता है. तो फिर उस चोर की फ्रेंडली एंट्री कैसे हो गई?
दूसरा सवाल
जब चोर घर में घुसा को सिक्योरिटी के लोग कहां थे?
अब ये भी सवाल है कि सिक्योरिटी के लोग तब कहा था. हो सकता है कि किसी एक सिक्योरिटी मैन से चूक हुई हो, लेकिन बाकि बची दो लेयर ऑफ सिक्योरिटीज क्या कर रही थीं?
तीसरा सवाल
क्या हमलावर सैफ अली खान को पहले से जानता था?
एक सवाल ये भी है कि क्या सैफ अली खान को हमलावर पहले से जानता था? क्योंकि घर में चोर ने बड़े आराम से एंट्री की है.
चौथा सवाल
क्या हमलावर सैफ के घर में मौजूद मेड को जानता था?
लोग सोशल मीडिया पर ये शक जाहिर कर रहे हैं कि हमलावर मेड को जानता था. हालांकि पुलिस की जांच में भी अब तक यही सामने आया है.
पांचवा सवाल
अगर चोरी के इरादे से पहुंचा तो भी अकेले पहुंचा था हमलावर?
सोशल मीडिया पर लोग ये सवाल कर रहे हैं अगर वो हमलावर चोरी के इरादे से पहुंचा. तो सैफ के घर में अकेले क्यों पहुंचा?
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 14:45 IST
सैफ अली खान पर रात 2 बजे हमला, ये साजिश या हादसा? सुलग रहे हैं ये 5 सवाल