21.4 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: छठे दिन 'पुष्पा 2' ने बनाया ये रिकॉर्ड, 1000 करोड़ से इंचभर दूर

Must read



नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की शानदार फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर झन्नाटेदार कमाई से दूसरे मेकर्स के छक्के छुड़ा दिए हैं. करीब 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन भी अपनी लागत वसूल कर ली थी. फिल्म जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये जल्दी सिनेमाघरों से उतरने वाली नहीं है. रोज नए रिकॉर्ड बना रही ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के छठे दिन भी एक रिकॉर्ड कायम किया. फिल्म की कमाई की बात करें तो ये 1000 करोड़ की कमाई से इंचभर दूर है.

‘पुष्पा 2’ की रिलीज के पहले मंगलवार को भी कमाई में गिरावट देखी गई. सैकनिल्क के अनुमान के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म की रिलीज के छठे दिन नेट कलेक्शन में 18.70% की गिरावट देखी गई. लेकिन इसके बाद भी फिल्म रिकॉर्ड बनाने में कायम रही.

छठे दिन कितनी हुई कमाई
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के छठे दिन 52.50 करोड़ की कमाई की है. इसमें छठे दिन फिल्म ने तेलुगु में 11 करोड़, हिंदी में 38 करोड़, तमिल में 2.60 करोड़, कन्नड़ में 0.4 करो, मलयालम में 0.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 645.95 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने करीब 950 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म अब 1,000 करोड़ क्लब के करीब पहुंच रही है. जो अब तक लगभग आधा दर्जन फिल्मों द्वारा हिट की गई है.

छठे दिन ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बनाया ये रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज के पहले दिन से नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. रिलीज के छठे दिन भी इस फिल्म ने इस सिलसिले को बरकरार रखा है. बता दें कि इस फिल्म ने 38 करोड़ की कमाई के साथ 6ठे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मामले में फिल्म ने इन रणबीर कपूर से लेकर शाहरुख खान और सनी देओल सहित सभी सितारों को पीछे छोड़ दिया है. इन फिल्मों के छठे दिन के कलेक्शन की बात करें तो

छठे गदर-एनिमल को छोड़ा पीछे
‘गदर 2’ ने छठे दिन 32.37 करोड़ का कलेक्शन किया था.
‘एनिमल’ ने छठे दिन 27.8 करोड़ की कमाई की थी.
‘बाहुबली 2’ ने छठे दिन 26 करोड़ कमाए थे.
‘स्त्री 2’ का छठे दिन की कमाई 25.8 करोड़ रुपये थी.
‘पठान’ का छठे दिन का कलेक्शन 25.5 करोड रुपये था.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article