21.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

'न झुकेगा, न रुकेगा…' BO पर वाइल्ड फायर 'पुष्पा 2', 8वें दिन बनी 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Must read



नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने 8 दिनों में वो करिश्मा कर दिखाया, जिसको करने के लिए स्टार्स के पसीने छूट जाते हैं. इस पैन इंडिया फिल्म का क्रेज लोगों में ऐसा चला कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक ही नहीं दुनियाभर में लोगों को ‘पुष्पाभाऊ’ ने दीवाना बना लिया. ‘पुष्पा 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब ‘पुष्पा 3’ का फैंस इंतजार कर रहे हैं. 7 दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई कर इतिहास रचा था. वहीं अब फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

सुकुमार के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर ‘न झुकने का नाम ले रही है और कमाई के मामले में न रुकेने का. 3 साल के इंतजार के बाद ‘पुष्पा 2’ ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म के पहले सीक्वल से ज्यादा प्यार लोगों का मिल रहा है और ये फिल्म के कलेक्शन के रोज के आंकड़े साफ-साफ बता रहे हैं. इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ दिया है. हिंदी सिनेमा में भी इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है.

नॉन हॉलीडेज में भी फिल्म उड़ा रही है गर्दा
दिलचस्प बात ये है कि फिल्म ने नॉन हॉलीडेज में भी गर्दा उड़ाया हुआ है. रिलीज के 8 दिनों के भीतर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ऐसा बेंच मार्च सेट कर दिया है कि ये अब अच्छों-अच्छों के लिए तोड़ना नाकों चने चबाने जैसा होगा.

8वें दिन बनीं साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 8वें दिन 37.40 करोड़ के कलेक्शन के साथ साल 2024 की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ये पहली ऐसी एक्शन थ्रिलर है, जिसने सिर्फ 8 दिनों में ही 700 करोड़ का कलेक्शन भारत में पार कर लिया हो. इससे पहले ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ 2’ ने ये सबसे तेज 700 करोड का आंकड़ा पार किया था. हालांकि, इन फिल्मों को ये उलब्धि हासिल करने में 17 दिन लगे थे.

8वें दिन की 37.40 करोड़ की कमाई
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 8वें दिन 37.40 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 8 दिनों में सभी भाषाओं में 725.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के 8 दिनों में तेलुगु में फिल्म ने 241.9 करोड़, हिंदी में 425.1 करोड़, तमिल में 41 करोड़, कन्नड़ में 5.35 करोड़, और मलायालम में 12.4 करोड़ का कलेक्शन किया है.

किस दिन कितनी की कमाई
फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 10.65 लाख की कमाई की थी.
पहले दिन इसने 164.25 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर बोनी की.
दूसरे दिन का कलेक्शन 93.8 करोड़ की कमाई की.
तीसरे दिन फिल्म की कमाई 119.25 करोड़ रही.
चौथे दिन फिल्म ने 141 करोड़ कमाए.
पांचवें दिन फिल्म ने 64.45 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड कायम किए.
छठे दिन 51.55 करोड़ कमाए
सातवें दिन 43.55 करोड़ का कलेक्शन किया.

Tags: Allu Arjun, Box Office Collection, Rashmika Mandanna



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article