4.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

'पंजाब की शान' गुरदास मान के बर्थडे पर फैंस ने दिया सरप्राइज, देश-विदेश से शुभकामनाएं देने पहुंचे लोग

Must read


चंडीगढ़: पंजाब ही नहीं देश और दुनिया में अपनी गायकी का लोहा मनवा चुके लीजेंड गायक गुरदास मान आज 68 साल के हो गए हैं. आज यानी 4 जनवरी को उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. हर बार की तरह इस बार भी ये खास दिन उनके फैंस के नाम रहा. चंडीगढ़ सेक्टर 33 स्थित गुरदास मान की कोठी पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग अपने पसंदीदा गायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे.

4 जनवरी 1957 में जन्मे गुरदास मान ने 1980 में दूरदर्शन पर ‘दिल दा मामला’ गाने के बाद पहली बार पूरे देश की जनता का दिल जीता था. इसके बाद से अबतक उनके 300 से ज्यादा गाने आ चुके हैं. नेशनल अवार्ड जीतने वाले एकमात्र पंजाबी सिंगर गुरदास मान के फैंस उन्हें पलखों पर सजाकर रखते हैं. गिद्दरबाहा, पंजाब से लेकर रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन तक शानदार परफॉरमेंस देने वाले गुरदास मान का सफर बेहद शानदार रहा है.

ऋषि कपूर की ब्लॉकबस्टर, रिलीज होते ही खचाखच भर गए थे थिएटर, विधवा का रोल निभाकर एक्ट्रेस ने मचा दिया था तहलका

6 घंटे फैंस के साथ रहे मशहूर गायक
इस खास दिन पर कोई रात को ही मुक्तसर से पहुंचा तो कोई शिमला से सुबह उनकी कोठी के बाहर हाथ में गुलदस्ता लिए मौजूद था. गुरदास मान भी सुबह से शाम तक करीब 6 घंटे से ज्यादा तक अपने फैंस के बीच फंसे रहे और सभी के साथ फोटो खिंचवाई और शुभकामनाएं ली. इस मौके पर उन्होंने न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि इन्हीं फैंस की दुआएं और प्यार है जो आज यहां पहुंचे हैं.

फैंस का दिल जीत रहे गुरुदास मान

इस दौरान एक परिवार पेरिस से आया हुआ था और गुरदास मान को मिल कर काफी खुश हुआ. इसी तरह शिमला, अबोहर और मुक्तसर साहिब से लोग हाथों में गुलदस्ता लिए लाइन लगा कर खड़े थे. उन्होंने अपनी बातचीत में केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ हुई मुलाकात और शो के बारे में भी बात की और बताया कि, ‘मैं उनके सामने थोड़ा नर्वस था लेकिन वह बहुत ही आला दर्जे के इंसान हैं।. हालांकि मैं अभी तक वह टेलीकास्ट नहीं देखा क्योंकि मैं बिजी चल रहा था लेकिन मुझे लोगों ने बताया कि काफी अच्छा शो था.

बता दें कि केबीसी के शो में गुरदास मान ने अमिताभ बच्चन को साइकिल के ऊपर लिखा हुआ अपना गाना सुनाया जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान रह गए थे. अमिताभ बच्चन ने यह गाना उन्हें हिंदी में लिखकर देने को कहा है. बता दे कि देर शाम तक उनके घर पर फैंस का तांता लगा हुआ था.

Tags: Bollywood news, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article