5.7 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

5 साल बाद बॉलीवुड कमबैक करेंगी प्रियंका चोपड़ा, 2025 में देंगी बड़ा सरप्राइज, आलिया- कैटरीना से होगी टक्कर

Must read



नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा पिछले 5 साल से बॉलीवुड से दूर हैं. एक्ट्रेस साल 2019 में आखिरी बार फिल्म ‘स्काई इस पिंक’ में नजर आई थीं. उसके बाद उन्होंने हॉलीवुड का रुख कर लिया और हिंदी फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना ली थी. अब सामने आ रही लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका चोपड़ा 5 साल बाद अब बॉलीवुड कमबैक के लिए तैयार हैं. ग्लोबल एक्ट्रेस ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘जी ले जरा’ के बारे में भी हिंट दिया है.

मीडिया पोर्टल एचटी सिटी से बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने अपने कमबैक के बारे में बात की. एक्ट्रेस कहती हैं कि वो साल 2025 में बॉलीवुड कमबैक का ऐलान करने वाली हैं. देसी गर्ल आगे बताती हैं, ‘मैं मजाक नहीं कर रही हूं. मैं यहां कई फिल्ममेकर्स से मिलती हूं और स्क्रिप्ट पढ़ती हूं. मैं हिंदी फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं और काम करना चाहती हूं. इस साल मैं काफी व्यस्त थी, लेकिन मेरे पास एक सरप्राइज है’.

टल गई थी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘जी ले जरा’
आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जी ले जरा’ के अपडेट के बारे में पूछे जाने पर ‘देसी गर्ल’ कहती हैं कि इसके बारे में फरहान अख्तर से बात करनी पड़ेगी. बता दें, साल 2021 में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘जी ले जरा’ का ऐलान हुआ था. हालांकि, अज्ञात कारणों की वजह से ये फिल्म टल गई थी और अबतक इसको लेकर कोई अपडेट नहीं है.

आखिरी बार ‘सिटाडेल’ में दिखी थीं प्रियंका
अब प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘स्काई इज पिंक’ के बारे में बात करें, तो साल 2019 में फरहान अख्तर के साथ एक्ट्रेस की ये फिल्म आई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. उसके बाद से देसी गर्ल हॉलीवुड फिल्मों में सक्रिय हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस को ‘सिटाडेल’ में देखा गया था.

Tags: Alia Bhatt, Entertainment news., Katrina kaif, Priyanka Chopra



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article