19.9 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

नाना-नानी ने सीने से लगाया, पिता छीन ले जाने को थे तैयार, प्रतीक की कस्टडी पर छिड़ा था धमासान, एक्टर का छलका दर्द

Must read


Last Updated:

स्मिता पाटिल के गुजरने के बाद प्रतीक बब्बर बॉलीवुड सितारों की छाया में पले-बढ़े. उन्हें शबाना आजमी से मां जैसा प्यार मिला, तो बॉलीवुड ने उन्हें सराखों पर बैठाया. लेकिन, पिता राज बब्बर से उनके रिश्ते तल्ख होते ग…और पढ़ें

नई दिल्ली: प्रतीक बब्बर, राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं. उन्होंने साल की शुरुआत में बताया था कि उन्होंने अपने पिता राज बब्बर के सरनेम का इस्तेमाल करना छोड़ दिया है. अब वे अपनी मां की विरासत को सम्मान देने के लिए प्रतीक स्मिता पाटिल नाम से जाने जाएंगे. अब, वरिंदर चावला के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक्टर ने अपनी फैमिली की कस्टडी की लड़ाई और आखिरकार अपना नाम बदलने की वजह बताई. (फोटो साभार: Instagram@_prat@smitapatilbabbar)

Prateik Smita Patil, Smita Patil, Prateik Babbar, Raj Babbar, Smita Patil, custody battle, name change, Prateik Smit Babbar, actor Prateik

एक्टर प्रतीक बब्बर ने कहा, ‘मेरा जन्म से नाम प्रतीक है. मेरी मां के परिवार और मेरे पिता के परिवार के बीच कस्टडी की लड़ाई हुई थी. मेरी मां के परिवार ने जीत हासिल की. फिर भी सरनेम के लिए लड़ाई जारी रही. अंत में पासपोर्ट में मेरा नाम ‘प्रतीक स्मित बब्बर’ था.’ (फोटो साभार: Instagram@_prat)

Prateik Smita Patil, Smita Patil, Prateik Babbar, Raj Babbar, Smita Patil, custody battle, name change, Prateik Smit Babbar, actor Prateik

प्रतीक बब्बर ने आगे कहा, ‘इसलिए बड़े होते हुए मेरा नाम ‘प्रतीक स्मित बब्बर’ था. स्कूल में हर कोई सोचता था कि मैं ईसाई हूं क्योंकि वे सोचते थे- स्मित क्यों?. किसी को ‘बब्बर’ सरनेम की परवाह नहीं थी. हर कोई मुझे स्मित ही बुलाता था.’ (फोटो साभार: Instagram@smitapatilbabbar)

Prateik Smita Patil, Smita Patil, Prateik Babbar, Raj Babbar, Smita Patil, custody battle, name change, Prateik Smit Babbar, actor Prateik

एक्टर ने आगे लिखा, ‘मेरी पहली फिल्म में मेरा नाम प्रतीक बब्बर था और फिर शैतान मुझ पर हावी हो गया और मैंने सोचना शुरू किया ‘कौन है मां? कौन है बाप?’ फिर मैंने सोचा, ‘मैं पाटिल नहीं बनना चाहता, मैं बब्बर नहीं बनना चाहता. मैं सिर्फ प्रतीक बनना चाहता हूं.’ (फोटो साभार: Instagram@_prat)

Prateik Smita Patil, Smita Patil, Prateik Babbar, Raj Babbar, Smita Patil, custody battle, name change, Prateik Smit Babbar, actor Prateik

एक्टर ने कुछ फिल्मों के लिए अपना नाम सिर्फ प्रतीक रहा, क्योंकि वे अपने माता-पिता से नाराज थे. वे बोले, ‘मुझे लगा कि मैं उनसे कनेक्शन नहीं रखना चाहता. उन्होंने मुझे पूरी जिंदगी सिर्फ दुख ही दिया है. मैं उनसे जुड़ाव महसूस नहीं करना चाहता और फिर मैंने प्रतीक के साथ जारी रखा.’ (फोटो साभार: Instagram@_prat)

Prateik Smita Patil, Smita Patil, Prateik Babbar, Raj Babbar, Smita Patil, custody battle, name change, Prateik Smit Babbar, actor Prateik

एक्टर ने अपने नाम बदलने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे उस नाम को अपनाना पड़ा, यह मुझे पूरा बनाता है. अब मैं पूरा हूं, मुझे कंप्लीट महसूस होता है. (फोटो साभार: Instagram@smitapatilbabbar)

Prateik Smita Patil, Smita Patil, Prateik Babbar, Raj Babbar, Smita Patil, custody battle, name change, Prateik Smit Babbar, actor Prateik

प्रतीक की पत्नी प्रिया ने उनसे कहा था, ‘प्रतीक तुम पर उनका कर्ज है. उन्होंने तुम्हारे लिए अपनी जान दी, तुम पर उनका कर्ज है. तुम उनके बेटे हो.’ पत्नी की बात प्रतीक को जंच गई. उन्होंने कहा, यह वही है जो मुझे होना चाहिए.’ (फोटो साभार: Instagram@smitapatilbabbar)

Prateik Smita Patil, Smita Patil, Prateik Babbar, Raj Babbar, Smita Patil, custody battle, name change, Prateik Smit Babbar, actor Prateik

प्रतीक ने 2008 में फिल्म ‘जाने तू…या जाने ना’ से डेब्यू किया था. वे ‘दम मारो दम’, ‘आरक्षण’ जैसी फिल्मों में यादगार रोल निभा चुके हैं. उन्होंने ‘बागी 2’, ‘छिछोरे’ जैसी सफल फिल्मों में शानदार काम किया था. (फोटो साभार: Instagram@_prat)

homeentertainment

प्रतीक बब्बर की कस्टडी पर जब छिड़ा था धमासान, एक्टर का अब छलका दर्द



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article