3.4 C
Munich
Sunday, April 6, 2025

राजेश खन्ना-शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से बिगड़ी आदत, सेट पर देर से पहुंची हीरोइन, तो कमल हासन ने लगा दी थी डांट

Must read


Last Updated:

Kamal Haasan Scolded Poonam Dhillon: पूनम ढिल्लों ने बताया कि एक बार कमल हासन ने उन्हें सेट पर देर से आने के लिए डांटा था. उन्होंने खुलासा किया था कि राजेश खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों के साथ काम करने …और पढ़ें

1 घंटे देर से पहुंचने पर हीरोइन को कमल हासन ने डांट दिया था.

हाइलाइट्स

  • कमल हासन ने पूनम ढिल्लों को देर से आने पर डांटा था.
  • पूनम को सेट पर देर से आने की पड़ गई थी आदत.
  • पूनम ने बताया चेन्नई में शूटिंग का किस्सा.

नई दिल्ली. दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने अपने करियर में कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है, जिनमें ऋषि कपूर, राजेश खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हैं. हाल ही में पूनम ढिल्लों ने कमल हासन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बताया. एक्ट्रेस ने खुलासा कि एक बार वह सेट पर देर से पहुंची थीं, तो कमल हासन ने उन्हें डांट दिया था. पूनम ने यह भी बताया कि राजेश खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम करने के बाद वह समय पर पहुंचने को लेकर थोड़ी लापरवाह हो गई थीं.

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में पूनम ढिल्लों ने बताया कि उन्हें सेट पर पहली बार डांट कमल हासन से पड़ी थी, क्योंकि वह देर से पहुंची थी. उस वक्त पूनम, कमल हासन के साथ चेन्नई में शूटिंग कर रही थीं और सुबह 7 बजे की शिफ्ट थी लेकन पूनम सेट पर एक घंटे देर से पहुंची थीं. उन्होंने सोचा कि देर से सेट पर पहुंचना नॉर्मल बात है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article