25.4 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

कौन हैं पवन कल्याण? तेलुगु सुपरस्टार ने ली मंत्री पद की शपथ, अब डिप्टी सीएम के रूप में संभालेंगे कार्यभार

Must read


नई दिल्ली. जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की प्रतिद्वंद्वी वंगा गीता को 70,000 से अधिक मतों से हराकर जीत हासिल की. कल्याण की ये पहली राजनीतिक जीत है. शपथ ग्रहण समारोह में जहां चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, वहीं पवन कल्याण अब बतौर डिप्टी सीएम आंध्रप्रदेश का कार्यभार सभांलेंगे.

आंध्र प्रदेश में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पवन कल्याण ने भाई चिरंजीवी के पैर छूए. लोकसभा चुनाव में 100 फीसदी स्ट्राइक रेट से जीत हासिल करने वाली जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण ने शपथ लेने के बाद से सुर्खियों में छा गए हैं. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के पद तक आने से पहले पवन कल्याण ने फिल्मी दुनिया में भी अपने काम से दर्शकों से खूब सम्मान पाया है.

1976 की सुपरहिट फिल्म, स्क्रिप्ट सुनते-सुनते ही सो गए थे शत्रुघ्न सिन्हा, इसी फिल्म ने रातों-रात बनाया था स्टार

पवन कल्याण का राजनीतिक सफर
पवन ने राजनीति में साल 2008 में कदम रखा था. वह प्रजा राज्यम पार्टी की युवा शाखा, जिसे युवराजयम कहा जाता है, के अध्यक्ष बने थे. इस पार्टी की शुरुआत उनके भाई तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी ने की थी. इस पार्टी में खुद पवन ने भी अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन उस दौरान अपनी हेल्थ की परेशानियों के चलते उन्होंने अपने राजनीतिक करियर पर ब्रेक लगा दिया था. अब वह फिर से आंध्र में बतौर डिप्टी सीएम के रूप में कार्यभार के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

पवन कल्याण का फिल्मी सफर
पवन कल्याण ने साल 1996 में अक्कड़ा अम्मायी इक्कदा अब्बायी के साथ अपने अभिनय सफर की शुरुआत करने वाले एक्टर की ये फिल्म आमिर खान की कयामत से कयामत तक की ऑफिशियली रीमेक थी. ये अपनी मार्शल आर्ट के लिए भी जाने जाते हैं और उन्होंने गोकुलमलो सीता (1997), सुस्वागतम (1998), थम्मुडु (1999), कुशी (2001), बालू ,(2005), जलसा (2008), गब्बर सिंह (2012), अतरिंटिकी डेरेडी (2013), गोपाला गोपाला (2015), और वकील साब (2021) जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

बता दें कि पवन कल्याण ने मार्च 2014 में जनसेना पार्टी की स्थापना की थी. उनकी पहचान एक ऐसे शख्स के रूप में हुई जो कई सेवा कार्यक्रम चलाता है.10 साल के लंबे इंतजार के बाद स्टार पवन कल्याण की किस्मत बदली है.

Tags: Andhra Pradesh, Chandrababu Naidu, Pawan Kalyan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article