20.6 C
Munich
Friday, July 4, 2025

16 साल में किया बॉलीवुड डेब्यू, कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद आया हार्ट अटैक, 31 की उम्र में हुई थी टॉप हीरोइन की मौत

Must read


Last Updated:

शेफाली जरीवाला की मौत ने सभी को चौंका दिया है. वह 42 साल की थीं. बिल्कुल फिट थीं. फिर भी उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ. उनकी मौत के कई कारण बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक एंटी एजिंग मेडिसिन लेने का भी जिक्र हुआ है. यहां हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिनकी 31 साल की उम्र मौत हुई. इसकी वजह उनकी लिपोसक्शन सर्जरी के बाद हुए हार्ट अटैक माना गया.

शेफाली जरीवाला ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री कई एक्ट्रेसेज हैं, जो खूबसूरत दिखने के लिए फिलर, बोटोक्स और अन्य तरह की कॉस्मेटिकस सर्जरी करवाती हैं. बॉलीवुड एक और एक्ट्रेस रही हैं, जिनका निधन कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट के दौरान हार्ट अटैक होने से हुआ. इस एक्ट्रेस की खोज सुनील शेट्टी ने की थी.

karan Nath Arthi Agarwa

31 की उम्र में हार्ट अटैक से मरने वाली इस एक्ट्रेस का नाम आरती अग्रवाल है. आरती ने बॉलीवुड से ज्यादा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपननी पहचान बनाई. जब वह 16 साल की तब 2001 में आई फिल्म ‘पागलपन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

aarthi-agarwal

आरती अग्रवाल ने अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग स्किल्स के कारण उन्होंने जल्दी ही अपनी पहचान बनाई और भारतीय सिनेमा के बड़े सितारों के साथ काम किया. लेकिन उनका अचानक और दुखद अंत फिल्म जगत को हिला कर रख दिया.

aarthi-agarwal

गुजरात से ताल्लुक रखने वाली आरती अग्रवाल को सुनील शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस करवाया था. साल 2001 में ही आरती ने तेलुगु फिल्म’नुव्वु नाकू नचाव’ से कदम रखा, जिसमें वे वेंकटेश के साथ नजर आईं. यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई. आरती अग्रवाल की अदाकारी को खूब सराहा गया.

aarthi-agarwal

आरती अग्रवाल की पॉपुलैरिटी बढ़ती गई और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे, जिससे वे टॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में से एक बन गईं. उन्होंने चिरंजीवी, नागार्जुन, वेंकटेश, बालकृष्ण, महेश बाबू, प्रभास, रवि तेजा और तरुण जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की.

aarthi-agarwal

आरती अग्रवाल तमिल फिल्मों में भी काम किया, जिसमें ‘विनर’और ‘बम्बारा कन्नाले’ शामिल हैं. करियर में वह जितनी सक्सेसफुल थीं, पर्सनल लाइफ उतनी अस्थिर थी. 2005 में उनका नाम एक टॉलीवुड एक्टर संग जुड़ा और ब्रेकअप से इतनी बुरी तरह टूटी की उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की. उनके सिर में गहरी चोट लगी थीं. हालांकि ट्रीटमेंट वे एक गिरावट में घायल हो गईं, हालांकि चोटें जानलेवा नहीं थीं.

aarthi-agarwal 4

साल 2007 में आरती अग्रवाल ने अमेरिकी में रहने वाले आईटी प्रोफेशनल उज्जवल निकम से शादी की. हालांकि, यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और 2 साल में उनका तलाक हो गया. इसके बाद, फिल्म ऑफर कम हो गए और आरती इंडस्ट्री से दूर हो गईं.

aarthi-agarwal

आरती अग्रवाल ने वापसी की कोशिश की, तो उनके बढ़े हुए वजन की वजह से काम नहीं मिला.अपनी ऑन-स्क्रीन इमेज को फिर से पाने के लिए, उन्होंने लिपोसक्शन सर्जरी (पेट के हिस्से के फैट को हटाने की सर्जरी) कराने का फैसला किया.

aarthi-agarwal

4 जून 2015 को अमेरिका में उनकी लिपोसक्शन सर्जरी हुई. इससे उन्हें सांस लेने समेत कई अन्य दिक्कतें होने लगी. आरती अग्रवाल को दिल का दौरा पड़ा और मात्र 31 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी.

homeentertainment

इस एक्ट्रेस कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद आया था हार्ट अटैक, 31 की उम्र में हुई मौत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article