01
नई दिल्ली. एक थ्रिलर फिल्म में तीन मेन एलिमेंट होते हैं, जो उसे ‘एंगेजिंग’ बनाते हैं. पहला, मजबूत कहानी, दूसरा, अनएक्सपेक्टेड टर्न, और तीसरा गहराई से लिखे गए किरदार. अच्छी थ्रिलर फिल्में दर्शकों को सीट के किनारे पर बैठने को मजबूर कर देती हैं और उन्हें पूरी तरह से बांधे रखती हैं. ऐसी कहानी दर्शकों में ‘आगे क्या होगा’ जैसी जिज्ञासा और उत्सुकता पैदा करती हैं.