06
दोनों ने साथ में 35 फिल्में की, जिसमें से करीब 20 हिट रहीं. दोनों ने साथ में ‘चरस’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘चाचा भतीजा’, ‘खेल खिलाड़ी का’, ‘आजाद’, ‘अली बाबा और 40 चोर’, ‘बगावात’, ‘राजपूत’, ‘राजतिलक’, ‘जान हथेली पे’, ‘छोटी सी बात’ ‘शराफत’, ‘तुम हसीन मैं जवान’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘जुगनू’, ‘दोस्त,’ ‘पत्थर और पायल’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘शोले’ फिल्में हिट और सुपरहिट साबित हुई.