07
नोरा फतेही ने जब भारत आने का फैसला लिया, तो उनके पास सिर्फ 5,000 रुपये थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि शुरुआत ऐसी थी कि 9 लोग एक 3BHK फ्लैट में गुज़ारा करते थे. नोरा दो और लड़कियों के साथ एक ही कमरे में रहती थीं. हालात इतने मुश्किल थे कि नोरा खुद सोचने लगीं – “हे भगवान, मैं आखिर यहां क्यों आ गई? ये तो जैसे नरक है!” आज जब वो उन दिनों को याद करती हैं, तो सिहर उठती हैं. लेकिन उसी संघर्ष ने उन्हें बनाया.