Last Updated:
नितिन मुकेश ने दिवंगत मनोज कुमार के घर जाकर परिवार से संवेदना प्रकट की और गाने के जरिए श्रद्धांजलि दी. मनोज कुमार का 4 अप्रैल को निधन हुआ और 5 अप्रैल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ.
हाइलाइट्स
- नितिन मुकेश ने मनोज कुमार के परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की.
- गायक ने ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर श्रद्धांजलि दी.
- मनोज कुमार का 4 अप्रैल को निधन और 5 अप्रैल को अंतिम संस्कार हुआ.
नई दिल्ली: एक्टर-गायक नितिन मुकेश गुरुवार को दिवंगत अभिनेता-निर्माता मनोज कुमार के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की. उन्होंने अपने गाने के जरिए भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए नितिन मुकेश ने लिखा, “मैं हमारे प्रिय मनोज जी के लिए अपने ‘ईश्वर’ का सदैव ऋणी रहूंगा, यह जीवन फिर कभी वैसा नहीं होगा….”
वीडियो में नितिन मुकेश के साथ दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी, बेटे कुणाल गोस्वामी और परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आए। वीडियो में नितिन मुकेश ने कहा, “आप सभी को पता है कि मेरा दिल बहुत दुखी है, उनका न केवल मेरी जिंदगी में बल्कि मेरे पिता जी की जिंदगी में भी बड़ा योगदान था। हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे.”