मुंबई. भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे दिनेश लाल यादव उत्तराखंड स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम पहुंचे. कैंची धाम पहुंचे निरहुआ ने फैंस को भी बाबा के आश्रम की झलक दिखाई. इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक वीडियो शेयर कर ‘निरहुआ रिक्शावाला’ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “सीताराम कैंची धाम नीम करौली बाबा की कृपा सब पर बनी रहे.” निरहुआ ने दो वीडियो क्लिप शेयर किए हैं. जिसमें से एक में उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य तो दूसरे में श्री कैंची धाम मंदिर दिख रहा है.
दिनेश लाल यादव ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके बैकग्राउंड में सीताराम धुन सुनाई दे रही है. उनके इस पोस्ट पर फैंस ने दिल खोलकर रिएक्ट किया है. कुछ ऐसे भी हैं जो मायूस भी हैं. मायूसी इस बात की अपने पसंदीदा स्टार के उत्तराखंड में होने की उन्हें भनक तक नहीं लग पाई.