27.8 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

न प्रीति जिंटा, न जूही चावला, ये स्टार है IPL की 'चीफ ग्लैमर गर्ल', नेटिजेंस की बनीं फेवरेट, अरबों में नेटवर्थ

Must read



नई दिल्ली: ‘आईपीएल मेगा ऑक्शन’ के पहले दिन बॉस लेडीज पर सबकी निगाहें रहीं. पंजाब किंग्स की प्रीति जिंटा ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं, वहीं ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ की काव्या मारन नीले रंग के पैंटसूट में दिखीं, जिन्होंने अपने निर्णयों और रिएक्शन से पूरे दिन नेटिजेंस का ध्यान खींचा. लोग उनकी तारीफ करते रहे. वे जूही चावला, प्रीति जिंटा और सुहाना खान जैसे सितारों के बीच आईपीएल की ‘चीफ ग्लैमर गर्ल’ बनकर उभरीं.

काव्या मारन ऑक्शन के पहले दिन काफी एक्शन में नजर आईं, जिनकी बदौलत ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ के लिए पहला दिन काफी प्रोडक्टिव रहा. फ्रेंचाइजी की सीईओ ने 8 खिलाड़ियों को खरीदा. उन्होंने ईशान किशन सहित कुछ खिलाड़ियों पर मोटी बोली लगाई और जब ईशान उनकी टीम का हिस्सा बने, तो ऑक्शन टेबल पर राहत भरी सांस ली. उनका रिएक्शन नेटिजेंस का दिल जीत रहा है. काव्या मारन जब साल 2023 में वायरल हुई थीं, तब लोगों का उन पर ध्यान गया था.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article