20.9 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

पाई-पाई को थीं मोहताज, नन्ही सी उम्र में उठाई जिम्मेदारी, रात-रात भर किए जागरण, आज 104 करोड़ की मालकिन हैं सिंगर

Must read


नई दिल्ली. 36 वर्षीय प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ म्यूजिक इंडस्ट्री में सफलता की मिसाल हैं. कभी पाई-पाई जुटा कर गुजारा करने वाली ये सिंगर आज करोड़ों की मालकिन हैं. नेहा कक्कड़ को सिंगिंग पिता से विरासत में मिली थी और उन्होंने अपनी मेहनत से अपने हुनर को कुछ यूं तराशा कि आज वह बॉलीवुड में पार्टी म्यूजिक की क्वीन मानी जाती हैं.

नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश के उत्तराखंड में हुआ था.

नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश के उत्तराखंड में हुआ था. उन्होंने महज 4 साल की उम्र में माइक थाम लिया था और वह अपने पिता और बहन सोनू कक्कड़ संग जगराता में गाने गाती थीं. खेलने-कूदने की उम्र में घर की जिम्मेदारी उठाने वाली नेहा कक्कड़ आज जिस मुकाम पर काबिज हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की है. (फोटो साभार-instagram@nehakakkar)

Happy Birthday Neha Kakkar, Neha Kakkar, Neha Kakkar Songs, Neha Kakkar age, Neha Kakkar instagram, Neha Kakkar new song, Neha Kakkar baby, Neha Kakkar first husband, Neha Kakkar Photo, Kakkar superhit songs, नेहा कक्कड़, नेहा कक्कड़ की फिल्में, नेहा कक्कड़ के गाने, नेहा कक्कड़ के पति, नेहा कक्कड़ के माता-पिता, नेहा कक्कड़ के भाई, नेहा कक्कड़ की बहन, नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम, नेहा कक्कड़ नेटवर्थ, नेहा कक्कड़ उम्र

उन्होंने 4 साल की उम्र में गाना शुरू किया था.

2006 में 18 साल की उम्र में नेहा ने टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का ऑडिशन दिया था, लेकिन उस वक्त म्यूजिक में सही तरीके से ट्रेन्ड न होने की वजह से उन्हें रियलिटी शो से बाहर कर दिया गया था. (फोटो साभार-instagram@nehakakkar)

Happy Birthday Neha Kakkar, Neha Kakkar, Neha Kakkar Songs, Neha Kakkar age, Neha Kakkar instagram, Neha Kakkar new song, Neha Kakkar baby, Neha Kakkar first husband, Neha Kakkar Photo, Kakkar superhit songs, नेहा कक्कड़, नेहा कक्कड़ की फिल्में, नेहा कक्कड़ के गाने, नेहा कक्कड़ के पति, नेहा कक्कड़ के माता-पिता, नेहा कक्कड़ के भाई, नेहा कक्कड़ की बहन, नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम, नेहा कक्कड़ नेटवर्थ, नेहा कक्कड़ उम्र 2008 में नेहा ने मीत ब्रोस संग अपना पहला म्यूजिक एल्बम ‘नेहा द रॉकस्टार’ लॉन्च किया था. इस म्यूजिक एल्बम ने उनकी आवाज को देश के कोने-कोने में पहुंचाया और वह वाकई रॉकस्टार बन गईं. इस एल्बम की सफलता के बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में गाने का मौका मिला. (फोटो साभार-instagram@nehakakkar)Happy Birthday Neha Kakkar, Neha Kakkar, Neha Kakkar Songs, Neha Kakkar age, Neha Kakkar instagram, Neha Kakkar new song, Neha Kakkar baby, Neha Kakkar first husband, Neha Kakkar Photo, Kakkar superhit songs, नेहा कक्कड़, नेहा कक्कड़ की फिल्में, नेहा कक्कड़ के गाने, नेहा कक्कड़ के पति, नेहा कक्कड़ के माता-पिता, नेहा कक्कड़ के भाई, नेहा कक्कड़ की बहन, नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम, नेहा कक्कड़ नेटवर्थ, नेहा कक्कड़ उम्र सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कॉकटेल’ के गाने ‘सेकंड हैंड जवानी’ से नेहा कक्कड़ बेहद पॉपुलर हुईं. इसके बाद ‘यारियां’ फिल्म के गाने ‘सनी-सनी’ की पॉपुलैरिटी ने सिंगर के करियर को इंडस्ट्री में एक नई रफ्तार दी.(फोटो साभार-instagram@nehakakkar)

Happy Birthday Neha Kakkar, Neha Kakkar, Neha Kakkar Songs, Neha Kakkar age, Neha Kakkar instagram, Neha Kakkar new song, Neha Kakkar baby, Neha Kakkar first husband, Neha Kakkar Photo, Kakkar superhit songs, नेहा कक्कड़, नेहा कक्कड़ की फिल्में, नेहा कक्कड़ के गाने, नेहा कक्कड़ के पति, नेहा कक्कड़ के माता-पिता, नेहा कक्कड़ के भाई, नेहा कक्कड़ की बहन, नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम, नेहा कक्कड़ नेटवर्थ, नेहा कक्कड़ उम्र नेहा कक्कड़ ने पार्टी सॉन्ग के दम पर इंडस्ट्री में अपने लिए एक नई राह तलाशी और वह आगे बढ़ती गईं. आज अपने हुनर के दम पर वह करोड़ों की मालकिन हैं. सिंगर आज मुंबई की सबसे प्राइम लोकेलिटी में रहती हैं और उनके घर की कीमत 1.50 करोड़ रुपए बताई जाती है. (फोटो साभार-instagram@nehakakkar)Happy Birthday Neha Kakkar, Neha Kakkar, Neha Kakkar Songs, Neha Kakkar age, Neha Kakkar instagram, Neha Kakkar new song, Neha Kakkar baby, Neha Kakkar first husband, Neha Kakkar Photo, Kakkar superhit songs, नेहा कक्कड़, नेहा कक्कड़ की फिल्में, नेहा कक्कड़ के गाने, नेहा कक्कड़ के पति, नेहा कक्कड़ के माता-पिता, नेहा कक्कड़ के भाई, नेहा कक्कड़ की बहन, नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम, नेहा कक्कड़ नेटवर्थ, नेहा कक्कड़ उम्रआज नेहा कक्कड़ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड सिंगर्स में से एक हैं. बताया जाता है कि नेहा कक्कड़ एक गाने के लिए 15,00,000 रुपए चार्ज करती हैं. बॉलीवुड में शोहरत हासिल करने के बाद नेहा कक्कड़ काफी महंगी चीजों की मालकिन हैं. bollymoviereviewz.com की रिपोर्ट की मानें तो, नेहा कक्कड़ की कुल नेटवर्थ 104 करोड़ रुपए है. (फोटो साभार-instagram@nehakakkar)

Tags: Bollywood Birthday, Entertainment Special, Neha Kakkar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article