22.5 C
Munich
Monday, July 14, 2025

न विवियन रिचर्ड,न विवेक मेहरा, नीना गु्प्ता ने इस लड़के से गुपचुप की थी पहली शादी, श्रीनगर में मनाया था हनीमून

Must read


Last Updated:

Neena Gutpta First Affair: नीना गुप्ता इन दिनों वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ और ‘मेट्रो… इन दिनों’ में दी परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में हैं. उनकी सराहना हो रही है. नीना बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हमेशा अपनी सच्चाई को खुलकर बताया है. चाहे शादी से प्रेग्नेंट की बात हो या फिर स्क्रीन पर बोल्ड रोल चुनना.

नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड संग अपने रिश्ते और विवेक मेहरा संग शादी के बारे में खुलकर बात की है. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि इन दोनों से रिलेशनशिप से पहले एक और आदमी से शादी की थी. वह आईआईटी दिल्ली में पढ़ता था. हालांकि, दोनों ने जल्द ही चुपचाप डिवोर्स ले लिया.

Neena Gupta Affaiar

नीना गुप्ता ने News18 Showsha को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका पहले अफेयर आईआईटीयन अमलान कुमार घोष के साथ शुरू हुआ. बाद में दोनों ने शादी की. कॉलेज के दौरान नीना के मॉडर्न विचारों की वजह से उनके क्लासमेट जलते थे. खासकर उन लोगों से जो रुढ़िवादी सोच रखते थे.

Neena Gupta Affaiar

नीना गुप्ता ने बताया कि एक बार जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ फिल्म देखने की प्लानिंग का जिक्र एक क्लासमेसट से किया, तो यह खबर उनकी मां तक पहुंच गई, जिन्होंने उन्हें जाने से मना कर दिया. उस समय फोन नहीं थे, इसलिए वह अपने बॉयफ्रेंड को इस बारें में नहीं बता सकीं, और वह इंतजार करता रहा.

Neena Gupta Affaiar

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अमलान कुमार घोष के साथ नीना गुप्ता की मुलाकात एक इंटर-कॉलेज इवेंट में हुई. फिर चोरी-छिपे कैंपस और उनके घर के पास मिलने के दौरान दोनों के बीच प्यार बढ़ा.

Neena Gupta Affaiar

अमलान कुमार घोष के पेरेंट्स दूसरे शहर में रहते थे. वह अपने दादा के साथ रहते थे, जो संयोगवश नीना के घर के पास रहते थे, जिससे उन्हें त्योहारों और छुट्टियों के दौरान मिलने के अधिक मौके मिलते थे.

Neena Gupta

नीना गुप्ता, अमलान की कार से ही डेट पर जाती थीं और अक्सर आईआईटी-दिल्ली के आस-पास समय बिताती थीं. लंबे समय तक इस रिलेशनशिप को छुपाने के बाद, नीना ने आखिरकार अपनी मां को इसके बारे में बताया जब रिश्ता गंभीर हो गया.

Neena Gupta Affaia

रिपोर्ट के मुताबिक, शादी का विचार तब आया जब अमलान ने दोस्तों के साथ श्रीनगर की ट्रिप की प्लानिंग बनाई और नीना ने उनके साथ जाने की इच्छा जताई. हालांकि, नीना की मां ने उन्हें केवल तभी परमिशन दी जब वे शादी कर लें.

Neena Gupta Affaiar

तब नीना गुप्ता ने एक आर्य समाज मंदिर में शादी करने का फैसला किया, जिसमें करीबी परिवार और दोस्त शामिल थे. चूंकि अमलान के माता-पिता एक गैर-बंगाली लड़की के साथ उनके रिश्ते को मंजूरी नहीं देते थे, इसलिए उन्हें शादी के बारे में किसी को नहीं बताया.

Neena Gupta Affaiar

नीना गुप्ता और अमलान कुमार घोष शादी के बाद श्रीनगर गए और खुशी-खुशी वापस लौटे. वे राजेंद्र नगर में एक छोटे से फ्लैट में चले गए क्योंकि अमलान काम की तलाश कर रहे थे और नीना दिल्ली विश्वविद्यालय में संस्कृत में अपनी मास्टर डिग्री कर रही थीं. लेकिन जीवन ने उनके लिए जल्दी ही अलग मोड़ ले लिया.

homeentertainment

न विवियन रिचर्ड,न विवेक मेहरा, नीना ने इस लड़के से गुपचुप की थी पहली शादी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article