14.7 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

पैसों के लिए गंदे रोल किए, फिर मांगती थी ऐसी दुआ, नीना गुप्ता का छलका दर्द, बताया- 'मुझे काम चाह‍िए' से क्या बदला

Must read


नई दिल्ली. नीना गुप्ता, जो पंचायत के तीसरे सीजन में ‘मंजू देवी’ के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं. ‘पंचायत 3’ 28 मई को रिलीज हो रही है. हाल ही में उन्होंने अपने जीवन के कई पहलुओं के बारे में बात की. लोग उन्हें इंडस्ट्री में अक्सर ‘विद्रोही स्टार’ और ‘बोल्ड एक्ट्रेस’ कहकर बुलाते थे. उन्होंने साफ किया कि वह उन्हें जो भी विशेष नाम दिए गए वह उनसे बिलकुल भी मेल नहीं खाती. नीना ने हाल ही में अपने पुराने दिनों के याद किया और बताया ‘मुझे काम चाह‍िए’ वाले पोस्ट के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया.

नीना गुप्ता बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जो हमेशा अपने मन की बात कहने के लिए जानी जाती हैं. नीना ने हाल ही में खुलासा किया इंडस्ट्री में शुरुआती दिन उनके लिए कितने मुश्किल भरे थे. उन्होंने हाल ही में बताया कि उनके एक पोस्ट ‘मुझे काम चाह‍िए’ के बाद क्या बदला.

कई बार सोचा मुंबई छोड़ दिल्ली चली जाऊं, लेकिन…
नीना गुप्ता 1982 से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और सबसे पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं. हालांकि, एक एक्ट्रेस के रूप में उनके शुरुआती दिन आसान नहीं थे. हमारी सहयोगी वेबसाइट News18 शोशा के साथ ‘बधाई हो’ स्टार ने याद किया कि कैसे वह हर तीन महीने में अपना बैग पैक करके मुंबई छोड़ना चाहती थी. उन्होंने कहा, ‘मैं तो वैसे भी दिल्ली से आई थी ना, तो बॉम्बे वैसे भी मुश्किल शहर है शुरू-शुरू में. मुझे हर तीन महीने में लगता है कि मैं सामान पैक करके वापस चली जाऊं. मैं शिक्षित थी, मैं कहती थी, ‘मैं जाऊंगी और अपनी पीएचडी करूंगी. मैं इसे संभाल नहीं सकती. लेकिन बॉम्बे ऐसा शहर है, मैंने सोचा चल कल जा रही हूं तो आज रात को लगेगा कि कल कोई काम मिल जाएगा. रोक के रखता है ये. ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ’.

‘पैसों के लिए गंदे-गंदे रोल किए’
उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही है, लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव भी आए. एक्ट्रेस का कहना है कि वह आखिरकार अपने जीवन में एक ऐसी जगह पर हैं, जहां वह भूमिकाओं के लिए मना कर सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘हिसाब की जरूरत है से यह बदल गया है. पहले जरूरी था पैसे. ज्यादा पैसों के लिए बहुत बुरे काम करने पड़ते थे. कई बार मैं भगवान से प्रार्थना करती थी कि ये पिक्चर रिलीज ही ना हो. लेकिन आज ऐसे रोल्स को मैं ना कह सकती हूं, पहले कभी नहीं कह सकती थी.’ उन्होंने कहा कि आज जो स्क्रिप्ट मुझे बहुत अच्छी लगती है, रोल बहुत अच्छा लगता है वो करती हूं, जो नहीं अच्छा लगता वो नहीं करती हूं.

प्राइम वीडियो ने तीसरे सीजन 28 मई को आने वाला है.

‘विद्रोही स्टार’ और ‘बोल्ड एक्ट्रेस’ जैसे नामों के लिए क्या बोलीं एक्ट्रेस
नीना गुप्ता ने कहा कि उन्हें ‘बोल्ड’ और ‘विद्रोही स्टार’ जैसे टाइटल दिए गए, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों बागी कहते हैं? ​​मैंने तो बेचारे का रोल भी किया हैं. वहीं, मैंने दमदार रोल या ग्लैमरस रोल तो किया ही नहीं. मुझे लगता है वो इसलिए बोलते हैं क्योंकि मेरी ना मीडिया ने सिंगल मदर होने की वजह से मेरी एक इमेज बनाकर रख दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू का जिक्र किया और कहा, एक इंटरव्यू में मैं कह रही थी कि जब मैं मर जाऊंगी तो वो आएंगे कहेंगे, ‘बोल्ड नीना गुप्ता नहीं रहीं, वो मुझे तब भी नहीं छोड़ेंगे. तो ठीक है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता’.

‘मुझे काम चाह‍िए’ से क्या बदला
वहीं, बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में नीना गुप्ता ने बताया कि उनकी काम मांगने वाली पोस्ट से क्या बदला? उन्होंने कहा, ‘पोस्ट तो मेरी बहुत हिट हो गई थी,लेकिन उसके बाद भी मुझे काम नहीं मिला. मुझे छोटे रोल ही मिले, जो मुझे पहले भी मिलते थे. मेरा जीवन पूरी तरह बदल गया ‘बधाई हो’ के बाद. ये पोस्ट से मुझे काम नहीं मिला, मिला तो मुझे बस स्कैंडलस टाइप का फेम. पर काम मुझे ‘बधाई हो’ के बाद मिला.’ आपको बता दें कि नीना गुप्ता ने फिल्म ‘बधाई दो’ में एक मिडल एज महिला का रोल निभाया था, जो प्रेग्नेंट हो जाती है. पहले से 25 साल के लड़के की मां होने और अधेड़ उम्र में प्रेग्नेंट होने को लेकर उसे काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. फिल्म में नीना के बेटे का रोल आयुष्मान खुराना ने निभाया था और पति गजराज राव बने थे.

Tags: Entertainment news., Neena Gupta



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article