7.8 C
Munich
Friday, September 13, 2024

30 साल से कर रही थीं डायरेक्टर का इंतजार, जब मिला ऑफर बिना पढ़े साइन की फिल्म, 65 की उम्र में रच दिया इतिहास

Must read


नई दिल्ली. नीना गुप्ता को 30 साल बाद नेशनल अवॉर्ड मिला है और ये उनका तीसरा अवॉर्ड है. बीते शुक्रवार, 16 अगस्त को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट जारी हुई, जिसमें नीना गुप्ता को ‘ऊंचाई’ फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. साल 2022 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह शबीना सिद्दीकी के सपोर्टिंग रोल में दिखी थीं और उन्होंने इस रोल में अपने शानदार अभिनय के लिए खूब सराहना बटोरी.

65 की उम्र में नीना गुप्ता ने सपोर्टिंग रोल में नेशनल अवॉर्ड जीत मिसाल कायम की है, लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि नीना गुप्ता ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही सूरज बड़जात्या की इस फिल्म के लिए हां कर दी थी. उन्होंने साल 2022 में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था.

फिल्म मिलने पर नहीं हुआ था यकीन
नीना गुप्ता ने अपने इंटरव्यू में कहा था, ‘जब उन्होंने मुझे अपने ऑफिस स्क्रिप्ट सुनने के लिए बुलाया तो मैं शॉक थी. मैं सोच रही थी कि अगर स्क्रिप्ट नहीं भी सुनाएंगे तो भी कर लूंगी’. वह आगे कहती हैं, ‘मैं 30 साल से उनसे मिलने का इंतजार कर रही थी, लेकिन कहीं कोई संभावना नहीं थी. उसके बाद जब उन्होंने मुझे अपने ऑफिस बुलाया तो मुझे यकीन नहीं हुआ.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article