Last Updated:
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक जुलाई 2025 में हुआ. नताशा ने तलाक के बाद की जिंदगी पर बात की और कहा कि वह दोबारा प्यार के लिए तैयार हैं. हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया से जुड़ा.
हाइलाइट्स
- हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक जुलाई 2025 में हुआ.
- हार्दिक का नाम जैस्मीन वालिया से जुड़ा.
- नताशा ने कहा वह दोबारा प्यार के लिए तैयार हैं.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल नताशा स्टेनकोविक का पिछले साल जुलाई में तलाक हो गया. दोनों का एकब बेटा भी है. अब दोनों ही अपनी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं. बीच बीच में दोनों के नए पार्टनर को लेकर भी चर्चा होती है. जहां हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर और टीवी स्टार जैस्मीन वालिया से जुड़ा तो वहीं नताशा का नाम भी एलेक्जेंडर इलिक के साथ जुड़ा. खैर ये बातें कितनी सच हैं कितनी नहीं ये तो यही बता सकते हैं. लेकिन नताशा ने हाल में ही तलाक के बाद की लाइफ पर बातचीत की है. उन्होंने ये भी कहा कि वह दोबारा प्यार करने के लिए एकदम तैयार हैं.
‘ईटाइम्स’ के साथ बातचीत में नताशा स्टेनकोविक ने ये कुबूल किया कि वह दोबारा प्यार करने के लिए रेडी हैं. उन्होंने बताया कि पिछला साल उनके लिए काफी चैलेजिंग था. लेकिन अब वह नई जिंदगी के लिए तैयार हैं.
हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ
मार्च में ही नताशा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह साल उनके लिए खूबसूरत और खास है. पूरा दिन वह बेटे अगस्त्य के साथ रहीं. रात में दोस्तों से मुलाकात की और पूरा ही दिन प्यार और खुशी के साथ बीता.
तलाक वाले साल को कहा चैलेजिंग
पिछले साल के बारे में बात करते हुए हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ ने कहा कि साल 2024 उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. लेकिन वह इसके लिए शुक्रगुजार भी हैं. क्योंकि मुश्किल वक्त हमें ज्यादा समझदार और सहनशील बनाता है.
दूसरी बार प्यार के लिए तैयार नताशा
नताशा ने दूसरी बार प्यार में पड़ने के लिए कहा, ‘आने वाला साल नए अनुभव, मौकों और प्यार के लिए है. हां मैं प्यार में पड़ने के लिए तैयार हूं. मैं इसके खिलाफ नहीं हूं. मेरा मानना है कि जो भी लाइफ में आए उसे एक्सेप्ट करो. सही समय पर सही चीजें होती हैं. मैं तो रिश्तों को महत्व देती हूं. मुझे लगता है कि रिश्ते प्यार और विश्वास से जुड़े होते हैं. मुझे लगता है कि प्यार को मेरी जर्नी की तारीफ करनी चाहिए न कि इसे डिफाइन.’
हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड गर्लफ्रेंड
मालूम हो, 19 जुलाई 2025 को नताशा और हार्दिक के तलाक की खबरें सामने आई थीं. इसके बाद महीनेभर बाद ही हार्दिक का नाम ब्रिटिश मॉडल जैस्मीन वालिया से जुड़ा था. कथितरूप से दोनों एक ही समय पर एक ही जगह वेकेशन मनाने गए थे. हालांकि अभी तक हार्दिक और जैस्मीन ने रिश्ता कंफर्म नहीं किया है.