11.9 C
Munich
Sunday, March 30, 2025

अमाल मलिक ने परिवार से तोड़ा नाता, पिता डब्बू ने 2 दिन बाद तोड़ी चुप्पी, सिर्फ 3 शब्द में दिया जवाब

Must read


Last Updated:

Amaal Malik Breaks Ties With Family: म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने परिवार से नाते तोड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने अपने माता-पिता पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी वजह से वो अपने भाई अ…और पढ़ें

अमाल मलिक ने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ लिया है.

हाइलाइट्स

  • अमाल मलिक ने परिवार से नाता तोड़ा.
  • डब्बू मलिक ने जवाब में लिखा ‘आई लव यू’.
  • अमाल ने डिप्रेशन का कारण माता-पिता को बताया.

नई दिल्ली. म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने बीते गुरुवार को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो अपने परिवार से सारे नाते तोड़ रहे हैं. 34 साल के कंपोजर ने अपने लंबे पोस्ट में अपने माता-पिता पर कई तरह के आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी वजह से ही वो अपने भाई अरमान मलिक से भी दूर हो गए हैं. अमाल ने खुलासा किया कि वो क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और इसके पीछे भी कहीं न कहीं उनके माता-पिता का हाथ है.

अमाल मलिक के आरोपों के 2 दिन बाद अब उनके पिता डब्बू मलिक ने पोस्ट शेयर कर चुप्पी तोड़ी है. म्यूजिक डायरेक्टर ने अपने बड़े बेटे अमाल के साथ एक प्यार भरी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अमाल अपने पिता को गले लगाते और उन्हें गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं.

सोनू निगम ने डब्बू मलिक को दिया दिलासा
डब्बू ने शनिवार को बेटे के साथ ये फोटो शेयर करते हुए सिर्फ 3 शब्द लिखे. वो अपनी फोटो के कैप्शन में लिखते हैं ‘आई लव यू’. उनके इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें दिलासा दिया है. दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने डब्बू मलिक के पोस्ट पर कमेंट कर उनके मुश्किल वक्त में उनकी हिम्मत बढ़ाई है. सोनू अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘सबकुछ ठीक था, सबकुठ ठीक है और सबकुछ ठीक होगा’.

पोस्ट





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article