4 C
Munich
Friday, November 8, 2024

अयोध्यावासियों को 'लक्ष्मण' ने बताया स्वार्थी, तो 'भीष्म पितामह' ने सुनाई खरी-खरी, बोले- मंदिर के साथ लोगों की भी…

Must read


नई दिल्ली. अपने तेज-तर्रार अंदाज और सीधे जवाब देने की वजह से ‘भीष्म पितामह’ यानी मुकेश खन्ना सुर्खियों में रहते हैं. ‘सनम वेबफा’, ‘तहलका’ सहित कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके मुकेश खन्ना ने सबसे ज्यादा सुर्खियां दूरदर्शन पर सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ का किरदार निभाकर बटोरीं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी बात को बेबाकी से रखते हैं. हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर कई सैलेब्स प्रतिक्रिया दे चुके हैं. खासकर उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट यानी अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के लल्लू सिंह की हार किसी के गले के नीचे नहीं उतर रही है.

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी तो इतने नाराज थे, कि उन्होंने अयोध्यावासियों को धोखेबाज तक बता दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अयोध्यावासियों पर जमकर गुस्सा निकाला. अब टीवी के शक्तिमान और भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना ने भी अयोध्या में बीजेपी उम्मीदवार की हार पर प्रतिक्रिया दी है. मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है, जो काफी चर्चा में है.

मुकेश खन्ना ने शेयर की राम मंदिर की फोटो
मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर भव्य राम मंदिर की एक तस्वीर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने अयोध्या में बीजेपी की हार की वजह भी बताई है. सोशल मीडिया पर कई सितारों के कटाक्ष के बाद अब मुकेश खन्ना का रिएक्शन चर्चा में है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि अयोध्या में हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य राम मंदिर के साथ-साथ यहां रहने वाले नगरवासियों की जिंदगी भी भव्य बनाने की कोशिश की जानी चाहिए.

मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया
मुकेश खन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पेज पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है. अपने पोस्ट उन्होंने लिखा, ‘अयोध्या चुनाव हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य मंदिर के साथ-साथ आस-पास के नगरवासियों की जिंदगी को भी भव्य बनाने का प्रयास होना चाहिए. करोड़ों के बजट के बीच कुछ करोड़ वहां के लोगों की समस्या हल करने के लिए भी रखना जरूरी है. फिर चाहे ये राम मंदिर हो, चारों धाम हों या जयपुर निकट खाटू शाम का मंदिर हो. श्रद्धा की स्थली को टूरिस्ट स्पॉट ना बनने दें. वहां लोग भी रहते हैं उनका भी खयाल रखें.’

‘इस सलाह को मोदी जी और अमित जी थोड़ा तवज्जो दें’
इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट और शेयर किया. उन्होंने लिखा- ‘सबका साथ सबका विकास’- मोदी जी के दिये हुए नारों में शायद सबसे ज़्यादा उनका पसंदीदा नारा है. लेकिन ये जनता के साथ साथ, उनके पार्टी के चुने सांसद, विधायक और कारपोरेटर पर भी लागू होना चाहिए. टीवी और प्रचार में दो चेहरों को छोड़ कर किसी और का चेहरा नहीं दिखता. क्यों ? उनका भी तो साथ होना चाहिए, अगर देश का विकास करना है और होना नहीं, दिखना भी चाहिए. लेकिन होता नहीं, दिखता भी नहीं. इस बार के आशा के विपरीत आये चुनाव के परिणामों के कारणों में से एक ये भी बहुत बड़ा कारण है. इनकी हार का कारण! पार्टी मिल जुलकर काम करे तो विजय सुनिश्चित होती है. लेकिन, सब काम ना करें तो हार भी सुनिश्चित ही होती है. आशा करता हूं मेरी इस सलाह को मोदी जी और अमित जी थोड़ा तवज्जो दें.

Mukesh Khanna, mukesh khanna reaction on bjp defeat in ayodhya, mukesh khanna news in hindi Mukesh Khanna taunts BJP, ayodhya ram mandir , Mukesh Khanna on ram mandir, BJP faizabad defeat, ayodhya , mahabharat bhishma pitamah, Mukesh Khanna news in hindi, Mukesh Khanna instagram, मुकेश खन्ना, मुकेश खन्ना ने बीजेपी को मारा ताना, राम मंदिर पर बोले मुकेश खन्ना, मुकेश खन्ना इंस्टाग्राम, mukesh khanna, bjp, Faizabad, ram mandir,

यूजर्स के निशाने पर मुकेश खन्ना
ये पोस्ट शेयर करते ही जहां कुछ लोगों ने मुकेश खन्ना को निशाने पर लिया और उन्हें ट्रोल किया तो वहीं कुछ उनके समर्थन में दिखाई दिए. मुकेश खन्ना का ये बयान कई लोगों के लिए नाराजगी का भी विषय बन चुका है.

Tags: Mukesh khanna, Sunil Lahri



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article