नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं. इस शादी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी के लिए अंबानी परिवार तैयारियों में जुटा है. 5 जुलाई को नीता अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में ग्रैंड संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया. संगीत सेरेमनी में सितारों की महफिल सजी, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट से लेकर सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे तमाम सितारे नजर आए. नामी सितारों के शामिल होने के बावजूद, सबसे ज्यादा चर्चा मुकेश और नीता अंबानी की परफॉर्मेंस, जो उन्होंने अपने नाती-पोतों के साथ दी.
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में एक खास परफॉर्मेंस देकर यादगार बना दिया. उन्होंने अपने नाती-पोतों पृथ्वी, वेदा, कृष्णा और आदिया के साथ परफॉर्मेंस दी. उन्होंने 1968 में आई फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ के हिट सॉन्ग ‘चक्के पे चक्का’ के सीन को रीक्रिएट किया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस क्लिप में नीता और मुकेश एक विंटेज कार की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अनंत और राधिका साथ उनके चार नाती-पोते पृथ्वी, वेदा, कृष्णा और आदिया भी हैं. नीता अपनी नातिन और पोती वेदा व आदिया के साथ आगे की सीट पर बैठी दिखीं, जबकि उनके पोते व नाती पृथ्वी और कृष्णा पीछे की सीट बैठे नजर आए. वीडियो में मुकेश अंबानी को गाड़ी चलाते और ‘चक्के पे चक्का’ गाते हुए देखे जा सकता है.
#WATCH | Nita and Mukesh Ambani and their grandchildren Prithvi, Aadiya, Krishna and Veda set the tone for the Sangeet celebrations of Anant Ambani and Radhika Merchant. pic.twitter.com/dbQrSuv8CC
— ANI (@ANI) July 6, 2024