14.5 C
Munich
Friday, September 20, 2024

2016 की ब्लॉकबस्टर छूटी तो खूब रोई एक्ट्रेस, स्क्रिप्ट रीडिंग-कॉस्ट्यूम भी थे तैयार, दिशा पाटनी नहीं थी पहली पसंद

Must read


मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में किसी के लिए फिल्में मिलना, छूटना और रिप्लेस होना आम बात है. लेकिन कई बार यह आम बात नहीं रही रहती. एक्ट्रेस या एक्टर एक फिल्म से काफी उम्मीदें लगाकर बैठ जाते हैं. उसके लिए तैयारी करते हैं. कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन किसी ने किसी कारण फिल्म हाथ से निकल जाती है. ऐसे में एक्ट्रेस या एक्टर्स को काफी दुख होता है और अगर फिल्म ब्लॉकबस्टर निकल जाए तो फिर कलाकारों की हालत और बुरी हो जाती है. ऐसे ही एक एक्ट्रेस उस वक्त रोने लगी, जब उसके हाथ से ब्लॉकबस्टर फिल्म निकल गई, वो भी तैयारियों के बाद.

इस फिल्म का नाम ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ है. यह फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक थी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का यादगार किरदार निभाया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की और इसमें शामिल सभी लोगों के करियर की दिशा बदल दी. इसमें दिशा पाटनी भी शामिल थीं, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद PTSD, डिप्रेशन में थीं रिया चक्रवर्ती, आमिर खान के सामने बिफरीं एक्ट्रेस

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह रोल सबसे पहले रकुल प्रीत सिंह को मिला थी और इसके लिए उन्होंने अच्छी तैयारी भी की थी? रकुल ने रणवीर इलाहाबादिया को दिए इंटरव्यू में फिल्म छूटने की वजह और अपने दुख के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “मैंने कॉस्ट्यूम रेडी और स्क्रिप्ट रीडिंग कर ली थी, लेकिन फिर उनकी डेट्स एक महीने आगे बढ़ गईं और मैं राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्मों की शूटिंग कर रही थी.”

राम चरण और रकुल प्रीत सिंह फिल्म ‘ब्रुस लीः द फाइटर’ के एक सीन में.

डेट बदलने से छिना रकुल प्रीत सिंह से रोल, दिशा पाटनी को मिला

रकुल प्रीत सिंह ने कहा, “ब्रूस ली: द फाइटर एक महीने में रिलीज होने वाली थी और दो गाने अभी शूट होने बाकी थे. इसलिए, मैं तारीखों में कोई बदलाव नहीं कर पाई और मैं रो पड़ी कि मैं इतनी अच्छी फिल्म से चूक गई.” रकुल डेट्स के साथ एडजस्ट नहीं कर पाईं और दिशा पाटनी के पास चल गया. फिल्म में कियारा आडवाणी भी थे. इसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था.

Rakul Preet Singh

रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी से शादी की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rakulpreet)

‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस 216 करोड़ रुपए कमाए

साल 2016 में आई ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 216 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. बता दें, रकुल ने कन्नड़ फिल्म ‘गिली’ से डेब्यू किया. बॉलीवुड में उन्होंने दिव्या खोसला कुमार की ‘यारियां’ से की थी. उन्होंने बाद में ‘अय्यारी’, ‘शिमला मिर्ची’, ‘अटैक’, ‘रनवे 34’, ‘कट्टपुतली’, ‘डॉक्टर जी’, ‘थैंक गॉड’, ‘छतरीवाली’ और ‘आई लव यू’ सहित कई फिल्मों में काम किया.

Tags: Disha Patani, Rakul preet singh, Sushant singh Rajput



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article