02
फैमिली ड्रामा फिल्म ‘प्यार झुकता नहीं’ साल 1985 में रिलीज हुई थी. इसमें मिथुन चक्रवर्ती ने लीड रोल निभाया था और उनकी हीरोइन थीं पद्मिनी कोल्हापुरे. उनके अलावा डैनी, बिंदू देसाई, मास्टर विक्की, मधु मालिनी, विकास आनंद और अन्य कई सितारों ने काम किया था. (फोटो साभार: IMDb)