20.8 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

'ये पिशाच हैं…', 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर भड़के मनोज मुन्ताशिर, समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया सबको लताड़ा

Must read


Last Updated:

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो पर विवाद, रणवीर इलाहाबादिया के भद्दे सवाल पर मनोज मुन्ताशिर ने नाराजगी जताई. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अश्लीलता पर कार्रवाई की बात कही.

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर भड़के मनोज मुन्ताशिर

एक बार फिर ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) शो पर बवाल हो गया है. मामला थाने तक भी पहुंच चुका है. अब इन्फ्लूएंसर समय रैना रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी पर राइटर मनोज मुन्ताशिर भड़क उठे हैं. उन्होंने पूरे पैनल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए गुस्सा जाहिर किया है.

हाल में ही समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी बतौर गेस्ट आए. तब रणवीर ने एक कंटेस्टेंट ने पैरेंट्स से जुड़ा एक भद्दा सवाल पूछा जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भारी बवाल हुआ. लोगों ने इनके खिलाफ एक्शन की मांग की थी. तभी 10 जनवरी को शो के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई.

समय रैना पर भड़के मनोज मुन्ताशिर
अब गीतकार मनोज मुन्ताशिर ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, ‘ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है. कोविड से ज्यादe ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन्स में आ गए हैं. ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं. पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आंखों से देखेंगे.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article