15.2 C
Munich
Saturday, July 19, 2025

कितनी थी पहली फीस? मनोज बाजपेयी ने किया खुलासा, बताया कैसे मिला था 'सत्या' में भीकू म्हात्रे का आइकॉनिक रोल

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है क्योंकि इसमें मनोज बाजपेयी दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है. इन दिनों मनोज बाजपेयी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. इस बीच उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें पहली फिल्म के लिए कितनी फीस मिली थी.

बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया, ‘थिएटर करने के दौरान ही मुझे पहली फिल्म मिल गई थी और वो थी बैंडिट क्वीन. मुझे लगभग 35 हजार से 50 हजार रुपये फीस मिली थी. ‘द्रोहकाल’ में मेरा छोटा रोल था क्योंकि जब तक मैंने डायरेक्टर गोविंद निहलानी को अप्रोच किया तब तक सभी बड़े रोल्स के लिए कास्टिंग हो चुकी थी. मैं उनके साथ काम करना चाहता था, इसलिए मैंने छोटा रोल निभाया और फिल्म में काम करने के लिए मुझे 2,000 रुपये दिए गए थे.’

मनोज बाजपेयी को ढूंढ रहे थे राम गोपाल वर्मा
मनोज बाजपेयी ने बताया कि ‘बैंडिट क्वीन’ की सक्सेस के बाद फिल्म ‘दौड़’ में रोल पाने के लिए उन्होंने एक दोस्त के जरिए राम गोपाल वर्मा से मुलाकात की थी. हालांकि, जब मनोज फिल्ममेकर से मिले तब उन्हें पता चला कि ‘बैंडिट क्वीन’ में उनकी परफॉर्मेंस देखकर वह पहले ही बहुत प्रभावित थे और उन्हें कई सालों से ढूंढ रहे थे.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article