01
नई दिल्ली. 90 के दशक में कई एक्ट्रेसेस ने धमाल मचाया. करिश्मा कपूर, जूही चावना, रवीना टंडन, काजोल, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय समेत कई हसीनाओं ने 90 के दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी, जिनको लोगों ने काफी पसंद भी किया. लेकिन क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जो पड़ोसी मुल्क से आई और अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों पर छा गई. 2 साल के अंदर 6 फिल्में कर डाली. बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेस उनके फेम को देख चिंता में आ गई थीं. लेकिन कहावत है न, ‘जो जितनी तेजी से ऊपर उठता है, उतनी ही तेजी से गिरता भी है.’ कुछ ऐसा ही इस एक्ट्रेस के साथ भी हुआ. ये हसीना अपने ही काम से बोर होने लगी थी और जब डिंपल कपाडिया ने उन्हें सलाह दी तो लगने लगा, ‘ये क्या कह रही हैं?’