1.6 C
Munich
Monday, December 23, 2024

'डीप नेक ब्लाउज और फ्लैशी फिगर' मल्लिका शेरावत के Cannes लुक ने बटोरी सुर्खियां, तो बचाव में कूदीं ऋचा चड्ढा

Must read


मुंबई. ग्लैमर और फैशन की दुनिया का स्टार ईवेंट ‘कान्स फैस्टिवल’ (Cannes festival) 2024 खूब सुर्खियां बटोरता रहा. बॉलीवुड हसीनाओं ने भी यहां अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. ऐश्वर्या राय से लेकर उर्वशी रौतेला ने भी ग्लैमर का तड़का लगाया और अपनी सुंदर ड्रेस से खूब सुर्खियां बटोरीं. इस फैस्टिवल में ऐश्वर्या राय से लेकर कियारा आडवाणी की ड्रेस की खूब चर्चा रही. वहीं ‘मल्लिका शेरावत’ (Mallika Sherawat) का नाम भी सामने आया.

भले ही मल्लिका शेरावत ने इस साल इस ईवेंट में हिस्सा नहीं लिया है. लेकिन फिर भी उनका डीप नेक ब्लाउज और फ्लैशी फिगर वाला लुक सोशल मीडिया पर छाया रहा. इस लुक को लेकर मल्लिका शेरावत को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने मल्लिका शेरावत की तारीफ की है. इतना ही नहीं उनकी इस बोल्डनेस के लिए उनके गट्स को भी ऋचा चड्ढा ने सराहा है.

मल्लिका शेरावत के बचाव में कूदीं ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्डा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में साल 2012 में पहली बार डेब्यू किया था. ऋचा की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद उन्हें इस फेस्टिवल में शामिल होने का मौका मिला था. इस साल ऋचा ने यहां पहुंचकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 2012 के बाद ऋचा चड्ढा को यहां ‘मसान’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों के लिए भी कान्स में शामिल होने का मौका मिला. इस दौरान ऋचा चड्ढा अपने पति अली फजल के साथ भी यहां शिरकत कर चुकी हैं. अब ऋचा चड्ढा ने मल्लिका शेरावत के बोल्ड लुक की तारीफ की है. ऋचा ने News18 से बात करते हुए बताया कि ‘कान्स फेस्टिवल में नंदिता दास को बतौर ज्यूरी इन्वाइट किया गया था. नंदिता दास ने खुद एक सिंपल साड़ी पहनी थी.

कई साल पहले कर दिया था कमाल

मल्लिका शेरावत ने यहां कई साल पहले डीप नेक ब्लाउज और फ्लैशी फिगर को लेकर काफी आलोचना झेली थी. लोगों ने इस लुक को लेकर काफी कुछ बोला था. लेकिन अब 15 साल बाद उस लुक को देखेंगे तो समझ आता है कि मल्लिका शेरावत अपने लुक को लेकर कितनी क्लीयर थीं. मल्लिका कैसी इमेज पोट्रे करना चाहती थीं, उसके लिए उन्होंने किसी की भी परवाह नहीं की. उन्हें इसका फायदा मिला.

सभी उनकी आलोचना करते रहे, लेकिन मैं उनके गट्स की तारीफ करती हूं.’ बता दें कि मल्लिका शेरावत ने 15 साल पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी. इस फेस्टिवल में मल्लिका शेरावत ने सफद रंग का डीप नेक ब्लाउज पहना हुआ था. इसके साथ ही स्टाइलिश घांघरे साथ जीरो फिगर फ्लॉन्ट किया था. अब इसी लुक को लेकर ऋचा चड्ढा उनकी तारीफ कर रही हैं.

Tags: Mallika sherawat, Richa Chadha



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article