-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

'हमेशा उन लोगों पर ध्यान दें…', अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा का क्रिप्टिक पोस्ट

Must read


नई दिल्ली. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच अब कुछ भी पहले जैसा नहीं है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अक्सर किसी इवेंट या बॉलीवुड पार्टीज में साथ नजर आने वाले मलाइका-अर्जुन दोनों एक एक इवेंट में साथ होने के बाद भी अनजानों की तरह नजर आते हैं. फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ है. महीनों बाद भी ये सवाल ही बना हुआ है. हाल ही में मलाइका ने एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने इशारा किया कि किन लोगों पर ध्यान देने की जरूरत हैं.

मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कभी साथ-साथ नजर आने वाले मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर आज पूरी तरह से अलग हो गए हैं. मलाइका, अर्जुन से 10 साल बड़ी हैं. फैंस मान रहे हैं कि इसी वजह से शायद दोनों का बात शादी तक नहीं पहुंची और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. दोनों जहां अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं वहीं, मलाइका के लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.

मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन लोगों के बारे में बात है, जिनकी सराहना की जानी चाहिए और जो किसी के दिल में एक खास जगह के हकदार हैं. उन्होंने लिखा- ‘हमेशा उन लोगों पर ध्यान दें, जो आपकी खुशी से खुश होते हैं और आपके दुख से दुखी होते हैं. वे वही हैं जो आपके दिल में एक खास जगह के हकदार हैं.’

मलाइका अरोड़ा का पोस्ट.

हालांकि, कैप्शन में मलाइका ने कुछ भी जिक्र नहीं किया है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऐसे समय में आया है जब वह अर्जुन कपूर के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. अब मलाइका के फैंस उनके इस पोस्ट से परेशान भी काफी हो रहे हैं और अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

आपको बता दें कि मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरों को हवा तब और मिली, जब अर्जुन के जुहू स्थित आवास पर आधी रात को हुए उनके बर्थडे के जश्न में मलाइका शामिल नहीं हुईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी उन्हें शुभकामनाएं नहीं दीं, जिससे उनके संभावित ब्रेकअप की अटकलें लगने लगीं. बाद में, एक कार्यक्रम में जब उन्होंने एक-दूसरे को नजरअंदाज करते हुए नजर आए.

Tags: Arjun kapoor, Malaika arora



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article