Last Updated:
Malaika Arora kumar Sangakkara Viral Video: मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मूव ऑन कर रही हैं और ‘हिप हॉप इंडिया 2’ में जज हैं. वह आईपीएल 2025 के मैच में कुमार संगकारा संग राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट…और पढ़ें
मलाइका अरोड़ा कुमार संगकारा संग मैच देखते हुए. (फोटो साभारः एक्स @glamourworld77)
मुंबई. मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मूव ऑन कर रही हैं. उन्हें शो, इवेंट्स और अन्य एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करते हुए देखा जा सकता है. वह इन दिनो ‘हिप हॉप इंडिया 2’ में रेमो डिसूज संग जज के तौर पर काम कर रही हैं. इस बीच वह रविवार को हुए आईपीएल 2025 के चैन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले को देखने पहुंची. इस मैच को एन्जॉय कर रही थीं. लेकिन वह अकेले इस मैच को एन्जॉय नहीं कर रही थीं. उनके साथ श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कोच कुमार संगकारा भी दिखे.
मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान राजस्थान रॉयल्स की टी-शर्ट भी पहनी हुई थी. वह कुमार संगकारा संग राजस्थान को सपोर्ट कर रही थीं. टीवी स्क्रीन पर जब लोगों ने उन्हें कुमार संग देखा तो हैरानी जताई. दोनों की डेटिंग बातें कर ने लगे. मलाइका और कुमार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे. तस्वीरों और वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
Malaika Arora in the rr dugout
Watching csk vs rr❤️#CSKvsRR pic.twitter.com/im9ZweL9tI— Bhargav (@Bhargav76605307) March 30, 2025