9.9 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में लगी मैनकिन, 'उड़ता पंजाब' से किया हैरान, बेटी आलिया पर महेश भट्ट का बेबाक बयान

Must read


नई दिल्ली: महेश भट्ट ने हाल में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेटी आलिया भट्ट के शानदार करियर पर चर्चा की. उन्होंने बेटी के उस रोल का जिक्र किया, जिसने उन्हें काफी प्रभावित किया था. आलिया भट्ट की गिनती आज अपने दौर की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में होती है. उन्होंने एक दशक पहले करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया था.

महेश भट्ट से जब आलिया की पसंदीदा परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि उन्हें ‘उड़ता पंजाब’ और ‘हाईवे’ में उनके रोल प्रभावशाली लगे थे. उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में उनकी परफॉर्मेंस की ‘पुतले’ से तुलना की. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, ‘मैं उड़ता पंजाब से हैरान रह गया था. मुझे समझ नहीं आया कि हमारी सिंपल फैमिली लाइफ से परिचित यह लड़की, छत्तीसगढ़ की एक आदिवासी के लहजे को पकड़ने में कैसे कामयाब रही. यह हैरान करने वाला था.’

जब बेटी आलिया की परफॉर्में से हैरान हुए महेश भट्ट
महेश भट्ट ने आगे कहा, ”हाईवे’ और ‘उड़ता पंजाब’ में अपने दिल को उजागर करने की उनकी ताकत और क्षमता ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में उनकी पिछले रोल से एक अहम बदलाव को बयां करती है. बेटी आगे बढ़ी है.’ महेश भट्ट ने 2022 में आलिया के राहा पर मां बनने के गहरे असर को भी नोट किया. आलिया ने अपने पिता के साथ ‘सड़क 2’ में काम किया था, जिसे खराब रिव्यू मिले थे. इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने ‘सड़क 2’ को अपनी अंतिम फिल्म बताते हुए कहा, ‘मैं पुराना हो चुका हूं.’

आलिया भट्ट ने निभाए हैं शानदार रोल
आलिया ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से आलोचकों की तारीफ बटोरी है. वे अलग-अलग किरदारों को गहराई के साथ दिखाने की क्षमता के लिए मशहूर हैं. उन्होंने गहरे किरदारों से लेकर हल्के-फुल्के रोमांस तक, कई जॉनर में अभिनय किया है. उनकी कुछ सबसे यादगार फिल्मों में ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘राजी’, ‘गली बॉय’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ शामिल हैं.

Tags: Alia Bhatt



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article