-0.6 C
Munich
Monday, February 3, 2025

'अजय देवगन की मां का रोल नहीं करूंगी', ब्लॉकबस्टर दे चुकीं एक्ट्रेस, 33 साल पहले डेब्यू से मचाया था कोहराम

Must read


Last Updated:

90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस मधु ने साल 1991 में अजय देवगन संग फिल्म ‘फूल और कांटे’ में डेब्यू किया था. काफी समय से वह बॉलीवुड से दूर हैं. करियर के पीक पर उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. अब एक्ट्रेस क…और पढ़ें

एक्ट्रेस की एक फिल्म ने मचा दिया था तहलका

हाइलाइट्स

  • मधु ने 1991 में अजय देवगन संग ‘फूल और कांटे’ से डेब्यू किया था.
  • मधु ने कहा, “मैं अजय देवगन की मां का रोल नहीं कर सकती.
  • मधु ने करियर के पीक पर एक्टिंग को अलविदा कह दिया था.

नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस मधु ने अपने एक्टिंग करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. अजय देवगन संग उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थीं. अब सालों से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. लेकिन उनका कहना है उस वक्त ये इंडस्ट्री उन्हें डिजर्व नहीं करती थीं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से ऐसा नाम कमाया और रातोंरात स्टार बन गईं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस रही मधु. एक ही फिल्म से उन्हें घर-घर में पहचान मिल गई थी. उनकी डेब्यू फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई थी कि वह आते ही मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं. साल 1991 में अजय देवगन के साथ अपना डेब्यू किया और पहली ही फिल्म ने उन्होंने दर्शकों के साथ-साथ मेकर्स का भी दिल जीत लिया था.

फिल्म में सिर्फ तुम्हारा 1 डायलॉग है, राज कपूर के बोल सुनते ही डर गया विलेन, इसी ब्लॉकबस्टर से मिली ताउम्र पहचान

50 की उम्र में 20 की नहीं दिख सकती
मधु काफी समय तक एक्टिंग लाइन से दूर रहीं. उन्होंने साउथ की एक फिल्म से कमबैक किया. दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर के मुताबित मधु ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया था कि, मुझे मनचाहे रोल नहीं मिले. इसी वजह से मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया. अब मुझे जो रोल मिल रहे हैं वो मैं नहीं कर सकती. क्योंकि 50 की होकर 20 साल की यंग लड़की की तरह तो नहीं दिख सकती. हालांकि उम्र बढ़ना स्वाभाविक है. अब इस उम्र में मैं 20 साल की लड़की की तरह तो नहीं दिख सकती.

अजय देवगन की मां का रोल नहीं करूंगी
एक्ट्रेस ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘अब मैं अजय देवगन की मां का रोल नहीं कर सकती’. हालांकि उम्र बढ़ने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में रोल मिलना बहुत आसान नहीं होता. मैंने अजय देवगन के साथ डेब्यू किया था, अब मैं उनकी मां का रोल थोड़े ही कर सकती हूं. हम दोनों की उम्र भी लगभग बराबर ही है. लेकिन अब लोगों की सोच थोड़ी बदली है. अब देख सकते हैं कि तब्बू और अजय देवगन साथ में फिल्म कर रहे हैं, जबकि दोनों की उम्र एक ही है. इसलिए मैं आभारी हूं कि इंडस्ट्री में पहले की तुलना में अब काफी बदलाव हुआ है.

बता दें कि मुध ने साल 1991 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म में अजय देवगन संग उनकी जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी. ये फिल्म उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थी. बावजूद इसके मधु ने करियर के पीक पर एक्टिंग को अलविदा कह दिया था.

homeentertainment

‘अजय देवगन की मां का रोल नहीं करूंगी’, ब्लॉकबस्टर दे चुकीं एक्ट्रेस



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article