17.4 C
Munich
Monday, May 12, 2025

न नरगिस-न सुरैया-न वैजयंती माला, मधुबाला की हमशक्ल का दीवाना था अंडरवर्ल्ड, 1971 में शर्मिला टैगोर को दी थी टक्कर

Must read


Last Updated:

हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस, जिनकी बला की खूबसूरती पर एक्टर तो क्या डायरेक्टर भी फिदा हो जाया करते थे. उनकी बड़ी-बड़ी आंखे, मासूम हंसी,लच्छेदार जुल्फें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती थीं. उनकी खूबसूरती का…और पढ़ें

कई फिल्मों में कर चुकीं काम

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की ऐसी एक्ट्रेस भी रही जिन्हें सिर्फ इसलिए कि उनकी शक्ल मधुबाला से मिलती है, उनके अंडरवर्ल्ड में भी दीवाने हो गए थे. न नरगिस-न सुरैया-न वैजयंती माला बल्कि राजेश खन्ना संग काम कर चुकीं ये एक्ट्रेस हू ब हू मधुबाला लगती थीं. अंडरवर्ल्ड का डॉन हाजी मस्तान मिर्जा तो इन पर इस कदर फिदा था कि उनसे निकाह ही रचा लिया था. खूबसूरती की मिसाल उस एक्ट्रेस का नाम सोना है.

हाजी मस्तान मिर्जा मधुबाला की खूबसूरती पर फिदा थे.वह उनके प्यार में इस कदर डूबे हुए थे कि उनका बस चलता तो मधुबाला उन की शरीके हयात भी बन सकती थीं. लेकिन किस्मत ने इस बात की मंजूरी नहीं दी और उनका इश्क मुकम्मल न हो सका. उनका प्यार अधूरा रह गया और वह उनसे शादी नहीं कर सके.

यहां पाकिस्तान भारत के जंग जैसे हालात, वहां स्वरा भास्कर ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- वॉर तो प्रोपेगेंडा है!

राजेश खन्ना संग कर चुकीं काम
हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस सोना को पहचान ही मधुबाला की हमशक्ल होने के बाद मिली थी. साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘बदनाम फरिश्ते’ में उन्होंने राजेश खन्ना के साथ काम किया था. इस फिल्म में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर ने वकीलों की भूमिकाएं निभाईं, जो बेरोजगार युवाओं के अपराध की दुनिया में फंसने के मामलों की पैरवी करते हैं. फिल्म में अपनी खूबसूरती से सोना ने शर्मिला टैगोर को जबरदस्त टक्कर दी थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.लेकिन सोना ने खूब नाम कमाया था.

इन फिल्मों में कर चुकीं काम
जानी मानी एक्ट्रेस सोना का असली नाम शाहजहां बेगम था, 1970 के दशक में अपनी मधुबाला जैसी शक्ल की वजह से वह चर्चा में आई थीं. उनकी मुस्कान, आंखें और हावभाव मधुबाला से इतने मिलते थे कि लोग उन्हें ‘मधुबाला की हमशक्ल कहने लगे थे. सोना ने अपने करियर में ‘आदमखोर’, ‘बीवी किराए की’, ‘कुच्छे धागे’, ‘बिखरे मोती’, ‘कसम दुर्गा की’ और ‘कैसे कैसे लोग’ जैसी फिल्मों में काम किया था. सबसे अहम रोल उन्होंने सोहराब मोदी की फिल्म ‘मीना कुमारी की अमर कहानी’ (1981) में निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने मधुबाला का किरदार निभाया था.

अंडरवर्ल्ड डॉन भी था फिदा
सोना की खूबसूरती को देखते ही हाजी मस्तान मिर्जा को लगा कि मधुबाला उनकी जिंदगी में वापस आ गई हैं. वह उनके सामने ही खड़ी हैं. सोना में उन्हें हू ब हू मधुबाला ही नजर आने लगी थीं.हाजी मस्तान मिर्जा के अरमान जागे और उन्हें अपनी अधूरी मोहब्बत सोना में पूरी करने की ठानी. इसके बाद उनकी नजदीकियों की वजह से फिर सोना को भी काम मिलने लगा और दोनों ने निकाह रचा लिया.लेकिन हाजी मस्तान मिर्जा की मौत के बाद सोना ने बहुत बुरा वक्त गुजारा .

homeentertainment

न नरगिस-न सुरैया-न वैजयंती माला, मधुबाला की हमशक्ल का दीवाना था अंडरवर्ल्ड



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article