Last Updated:
पूरे करियर में सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया. वो भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. बोल्ड फोटोशूट के चक्कर में जमकर विवाद विवाद हुआ. फिर बना बनाया करियर 1 झटके में बर्बाद हो गया.
मॉडलिंग की दुनिया में बनाया था शानदार करियर.
हाइलाइट्स
- पूरे करियर में सिर्फ 1 फिल्म में किया काम.
- बोल्ड फोटोशूट की वजह से हुआ करियर.
- कोर्ट में 14 साल तक चला था मामला.
14 जुलाई 1971 को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में जन्मी मधु बचपन में एथलीट बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में लाकर खड़ा कर दिया. एक दिन मशहूर फोटोग्राफर गौतम राज्याध्यक्ष ने उनकी खूबसूरती और स्टाइल देख उन्हें मॉडलिंग में आने का सुझाव दिया. गौतम ने मधु के कुछ फोटोशूट भी किए. उस समय मधु की उम्र महज 19 साल थी.
एथलीट बनना चाहती थीं मधु सप्रे
View this post on Instagram