-3.7 C
Munich
Friday, December 27, 2024

Lok Sabha Chunav Result: कंगना के बाद, मनोज तिवारी-रवि किशन की भी हुई जीत, जानें शत्रुघ्न सिन्हा-राज बब्बर का हाल

Must read


नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 में कई फिल्मी सितारों के नाम भी शामिल हैं. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं और हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट पर बीजेपी के लिए उन्होंने चुनाव जीता. तो आइए, जानते हैं फिल्मी सितारों का इस बार कैसा रहा हाल?

मनोज तिवारी: भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के लिए खड़े हुए थे, जहां से उन्होंने  137066 वोट से जीत दर्ज की है. मनोज तिवारी को 821567 वोट मिले, जबकि 684501 वोटों के साथ कांग्रेस के कन्हैया कुमार दूसरे नंबर पर रहे.

रवि किशन: भोजपुरी मेगास्टार रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव लड़े, जहां उन्होंने 103526 वोटों से अपनी जीत दर्ज की. गोरखपुर शहर विधानसभा पर उनके खाते में कुल 585834 आए, जबकि समाजवादी पार्टी की काजल निषाद 482308 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.

कंगना रनौत: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा के लिए चुनाव लड़ीं और 74755 वोटों से अपनी जीत दर्ज कीं. उन्हें कुल 537022 वोट मिले.

अरुण गोविल: दिग्गज अभिनेता अरुण गोविल बीजेपी की तरफ से मेरठ लोकसभा सीट से खड़े हुए थे,  जहां उन्होंने 10585 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि समाजवादी पार्टी की सुनिता वर्मा 535884 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. अरुण गोविल को कुल 546469 वोट मिले.

हेमा मालिनी: मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ीं हेमा मालिनी ने 293407 वोटों से जीत चुकी हैं. उन्हें 510064 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के मुकेश धनगर 216657 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’: भोजपुरी फिल्मों में निरहुआ नाम से मशहूर दिनेशलाल यादव बीजेपी के लिए आजमगढ़ लोकसभा सीट से खड़े हुए थे, जहां उन्हें करारी हार का सामना कतरना पड़ा. समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने उन्हें 161035 वोटों से हराया.

पवन सिंह: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे, जहां उन्हें राजा राम सिंह (CPIMLL) ने  105376 वोटों से हराया.

शत्रुघ्न सिन्हा: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए खड़े थे. इस सीट पर उन्होंने बीजेपी के सुरेन्द्रजीत सिंह आहलूवालिया को 59564 वोटों से हरा दिया.

सुरेश गोपी: दिग्गज मलयालम फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी केरल के त्रिस्सूर से बीजेपी के लिए खड़े हुए थे और इस सीट को उन्होंने 74686 वोटों से जीत लिया.

राज बब्बर: हरियाणा की गुरुग्राम सीट से कांग्रेस की टिकट पर राज बब्बर चुनावी मैदान में खड़े हुए थे, जहां उन्हें बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह ने 73465 वोटों से हरा दिया.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Kangana Ranaut, Manoj tiwari



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article