5.6 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

3 साल पहले हुआ तलाक, लेकिन Ex-वाइफ को भूल नहीं पा रहा सुपरस्टार, ‘मेरी फीलिंग्स खत्म नहीं हुई…’

Must read


नई दिल्ली.  बॉलीवुड के गलियारों में रिश्तों की अनबन अक्सर जग-जाहिर हो जाती है. कई कपल रहे जिन्होंने आपसी झगड़े को सोशल मीडिया पर जाहिर किया, तो कई ने पब्लिक में एक-दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला. लेकिन बॉलीवुड की चकाचौंध भरी इस दुनिया में एक कपल ऐसा है जिसके तलाक को भले ही 3 साल हो चुके हैं, लेकिन दोनों के दिल में आज भी एक-दूजे के लिए वही प्यार और इज्जत है. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और उनकी दूसरी एक्स-वाइफ किरण राव के तलाक को तीन साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग है.

इस कपल की पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में भी कमाल की जुगलबंदी दिखती है. इस जोड़ी ने इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ में साथ काम किया था. आमिर खान साल 2024 में भारत की तरफ से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. वहीं, किरण राव ने इसे डायरेक्ट किया है.

एक्स-वाइफ किरण राव के फैन हैं आमिर
आमिर खान हमेशा से एक्स-वाइफ किरण राव की तारीफ करते आए हैं. वो पब्लिक में इस बात का कई बार जिक्र कर चुके हैं कि एक डायरेक्टर के तौर पर किरण राव में जो काबिलियत है वो अन्य किसी निर्देशक में नहीं है. हाल ही में बीबीसी न्यूज इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्स -कपल ने तलाक के बाद साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहते हैं, ‘जब मैंने ‘लापता लेडीज’ की स्क्रिप्ट पढ़ी तो सबसे पहले मेरे दिमाग में किरण राव का ही नाम आया था. मुझे लगता है को वो एक बेहद ईमानदार डायरेक्टर हैं. ‘लापता लेडीज’ एक ड्रामा थी जिसे पर्दे पर दर्शाने के लिए एक ईमानदार निर्देशक की जरूरत थी. स्टोरी को ईमानदारी से कहने के से उसका ड्रामा पर्दे पर निखर के सामने आता है, लेकिन कई डायरेक्टर ड्रामा बढ़ा देते हैं. मैंने इसलिए किरण को चुना क्योंकि वो ईमानदारी से कहानी कह सकती हैं’.

आज भी एक्स-वाइफ से करते हैं प्यार
तलाक के बावजूद एक-दूसरे के साथ अच्छा रिश्ता रखने के बारे में बात करते हुए आमिर कहते हैं, ‘इसका कोई राज नहीं है. किरण एक बहुत अच्छी इंसान हैं और मैं भी बहुत खराब नहीं हूं. तो हमारी साथ में अच्छी बन जाती है. हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हम दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत भी करते हैं. हमारा रिश्ता भले ही थोड़ा सा बदल गया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम जो एक-दूसरे के लिए फील करते हैं वो खत्म हो गया है. हमारी फीलिंग्स खत्म नहीं हुई हैं.’

Tags: Aamir khan, Kiran Rao



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article