0.2 C
Munich
Monday, December 23, 2024

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई 'लापता लेडीज', आखिरी 15 फिल्मों में भी नहीं मिली जगह, चौथी बार टूटी भारत की उम्मीदें

Must read



नई दिल्ली. आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने बुधवार सुबह यह ऐलान किया. भारत में साल 2024 में सबसे ज्यादा पसंद की गई इस फिल्म को अंतिम 15 फिल्मों की सूची में भी जगह नहीं मिली. इस खबर के बाद से भारतीय फैंस थोड़े से मायूस हैं.

फिल्म ‘लापता लेडीज’ भले ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हुई हो, लेकिन फिल्म ‘संतोष’ अंतिम 15 में जगह बनाने में कामयाब रही. हालांकि, ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या ने इसे डायरेक्ट किया है.

2 मार्च को होगी ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी
फिल्म ‘लापता लेडीज’ को फॉरेन कैटगरी में अवॉर्ड के लिए भेजा गया था. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को ऑस्कर 2025 में इसे भेजने का ऐलान किया था. ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन का ऐलान 17 जनवरी को किया जाएगा. वहीं, 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी. इसी में विनर्स का ऐलान किया जाएगा.

इस बार भी टूट गई उम्मीद
अब तक भारत की तरफ से ऑस्कर की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 3 फिल्में ‘मदर इंडिया’, ‘सलाम बॉम्बे’ और ‘लगान’ को नॉमिनेट की जा चुका है, लेकिन किसी को अवॉर्ड नहीं मिल सका. ‘लापता लेडीज’ के नॉमिनेशन के बाद लोगों को लगा था इस बार अवॉर्ड घर आएगा, लेकिन इस बार भी उम्मीद टूट गई.

क्या है फिल्म की कहानी
लापता लेडीज के बारे में बता दें कि इसकी कहानी 2001 में निर्मल प्रदेश नाम के एक काल्पनिक राज्य पर आधारित है जहां 2 दुल्हन ट्रेन में बदल जाती हैं.जहां एक को दूसरा दुल्हा लेकर चले जाता है. वहीं एक स्टेशन में ही छूट जाती है. इसके बाद एक पुलिस ऑफिसर इस केस को हैंडल करता है और फिर दोनों लड़कियां अपनी-अपनी जगह चली जाती हैं. किरण द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में नितांशी गोयलस प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन अहम किरदार में हैं.

Tags: Aamir khan, Entertainment news., Kiran Rao



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article