नई दिल्ली. मशहूर कवि कुमार विश्वास एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा की शादी और बाबा रामदेव के प्रॉडक्ट्स के बाद अब कुमार विश्वास को सैफ अली खान करीना कपूर खान के बड़े लाडले तैमूर अली खान से भी तकलीफ हो रही है. कुमार विश्वास ने करीना-सैफ के बेटे तैमूर के नाम को लेकर विवादित टिप्पणी दी है. उन्होंने अपने बयान से सैफ-करीना पर निशाना साधा है, जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर कवि का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
कुमार विश्वास का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने कहा- ‘मुझे पता है, यहां ये रिकॉर्ड करने वाले बैठे हैं, लेकिन मैं बता दूं कि अब मायानगरी में बैठने वाले लोगों को समझना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है.’
‘तुम्हें एक ही नाम मिला’
उन्होंने कहा, ‘अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे. फिर तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी पर रखोगे. ये चलेगा नहीं, इतने नाम पड़े हैं यार, कुछ भी रख लेते तुम. रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते. तुम्हें एक ही नाम मिला.’
‘इसे हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे’
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, ‘जिस बदतमीज, लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर हमारी मां-बहनों का रेप किया, आप लोगों को अपने बेटे का नाम रखने के लिए वो लफंगा ही मिला. अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना. ये नया भारत है.’
Tags: Kareena Kapoor Khan, Kumar vishwas, Saif ali khan, Taimur Ali Khan
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 11:16 IST